नई दिल्ली। विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म जरा हटके-जरा बचके को लेकर काफी सुर्खियों में है। एक्टर की फिल्म 2 जून यानी आज रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर कई दिनों से विक्की और सारा अली खान बिजी चल रहे थे। दोनों ने कई जगहों पर जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। इस दौरान सारा अली खान और विक्की कौशल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। विक्की कौशल जिस भी जगह गए उन्हें उनकी पत्नी से जुड़ा एक सवाल जरूर मिल जाता है। कहीं ना कहीं फैंस को विक्की और कैटरीना की पर्सनल लाइफ में काफी इंट्रेस्ट है। हो भी क्यों ना दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की पावर कपल में जो शुमार है। अब अपने प्रमोशन के बीच विक्की कौशल और सारा अली खान झुमके खरीदते दिखे जिसको देखकर हर किसी का यही कहना है कि ये झुमके विक्की अपनी पत्नी के लिए ले रहे है।
View this post on Instagram
विक्की और सारा अली खान ने खरीदा झुमका
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की कौशल और सारा अली खान रोड के पास एक रेड़ी से झुमके खरीदते दिख रहे है। दोनों के आसपास पैपराजी भी मौजूद है। जहां सारा अली खान व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल भी कैजुअल आउटफिट में हैंडसम दिख रहे है। वीडियो में सारा अली खान अपने लिए झुमका देख रही हैं और विक्की कौशल उनकी मदद कर रहे हैं। दरअसल, विक्की कौशल और सारा अली खान दिल्ली भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे जहां वह दिल्ली के जनपथ मार्केट भी पहुंचे जहां से दोनों शॉपिंग कर रहे है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
अब इस वीडियो को देख यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा लगता है विक्की को झुमकों में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि वो भी जनता भईया बीवी ये लोकल झुमका नहीं पहनने वाली मूवी के लिए क्या करना पड़ता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कैटरीना मैम कहां हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा विक्की अब तो कैटरीना को शॉपिंग कराया करो।