
नई दिल्ली। विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। विक्की-सारा स्टारर फिल्म ‘जरा हटके ज़रा बचके’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इनकी फिल्म को ऑडियन्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की और दर्शकों ने फिल्म को पसंद भी किया। फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म के रिलीज के शुरुआती 3 दिन ने काफी अच्छा कलेक्शन किया इसके बाद फिल्म की कमाई में कमी दिखने लगी। हालांकि, इसके बाद भी विक्की और सारा की फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन क्या कमाई की हैं?
विक्की-सारा की फिल्म की 7वें दिन की कमाई
विक्की और सारा की फिल्म ‘जरा हटके ज़रा बचके’ ने आते ही थिएटर पर धूम मचा दी। दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर आई और छा गई है। दोनों स्टार ने प्रमोशन में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए है। तो आज हम आपको बताते हैं कि फिल्म ने पहले दिन से लेकर 7वें दिन तक कितनी कमाई की हैं।
पहले से लेकर 7वें दिन की कुल कमाई
- ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ फिल्म की पहले दिन की कमाई 5.49 करोड़ हैं।
- वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7.2 करोड़ का कारोबार किया।
- तीसरे दिन फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने 9.9 करोड़ का बिजनेस किया।
- चौथे दिन फिल्म की कमाई में कमी आई लेकिन फिर भी फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने 4.14 करोड़ रुपये कमाए।
- पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 3.87 करोड़ रुपये का रहा।
- छठे दिन फिल्म का बिजनेस 3.51 करोड़ रुपये ही रहा।
- सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
Zara Hatke Zara Bachke has had a decent first week ?
Fri Rs 5.49 cr, Sat Rs 7.20 cr, Sun Rs 9.90 cr, Mon Rs 4.14 cr, Tue Rs 3.87 cr, Wed Rs 3.51 cr, Thu Rs 3.24 cr. Total #Boxoffice collection: Rs 37.35 crore
Will cross Rs 50 crore this weekend ✨#ZHZB #ZaraHatkeZaraBachke… pic.twitter.com/hwhfTkZzUc— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) June 9, 2023
40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
तो इन सब को मिला कर फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का कुल कमाई का आंकड़ा अब 37.36 करोड़ रुपये हो गया है। अब फिल्म के बजट की बात करें तो यह फिल्म 40 करोड़ के आंकड़े में बनी है। फिल्म ने लगभग अपनी आधी लागत वसूल लिया है। फिल्म को फैंस ने काफी प्यार दिया है और ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 40 करोड़ भी कर लेगी।