ZHZB Collection: विक्की-सारा की ‘जरा हटके जरा बचके’ ने वीकेंड पर पकड़ी रफ्तार, शनिवार लेकर आया कमाई में इतना बड़ा जंप
ZHZB Collection: ‘मिमी’ और ‘लुका- छिपी’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेरकर की इस फिल्म का ट्रेलर काफी ठंडा था। जिसकी वजह से कयास ये लगाए जा रहे थे कि शायद ये फिल्म थियेटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी।
नई दिल्ली। विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती नजर आ रही है। ‘मिमी’ और ‘लुका- छिपी’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेरकर की इस फिल्म का ट्रेलर काफी ठंडा था। जिसकी वजह से कयास ये लगाए जा रहे थे कि शायद ये फिल्म थियेटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी। लेकिन इसके उलट इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही सबको चौंकाना शुरू कर दिया।
फिल्म जरा हटके जरा बचके के ओपनिंग डे पर 2-3 करोड़ कमाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिल्म ने अपने पहले दिन पर 5.49 करोड़ का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया। ‘जरा हटके जरा बचके’ का ना ही बजट ज्यादा है और ना ही विक्की और सारा वैसे स्टार्स हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़े धमाल के लिए जाना जाता हो। फिर भी कपिल और सौम्या (विक्की-सारा) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और फिल्म का सोशल ह्यूमर दर्शकों को अट्रैक्ट कर रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने पहले दिन की बंपर कमाई के बाद दूसरे दिन भी रफ़्तार पकड़ ली।
कैसी रही शनिवार की कमाई
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि शनिवार इस फिल्म के लिए जबरदस्त जंप लेकर आया है। रिपोर्ट्स की माने तो शनिवार को फिल्म की कमाई में 30% का जंप आया है। फिल्म ने अपने दूसरे दिन पर 7.20 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली, यानी कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का दो दिनों का टोटल कलेक्शन लगभग 13 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि रिलीज के तीसरे दिन यानी कि रविवार को इस फिल्म की कमाई और बढ़ने वाली है। चांस ये भी है कि रविवार को विक्की-सारा के फिल्म की कमाई डबल डिजिट में हो।