
नई दिल्ली। एक्टर विक्की कौशल और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा एडमायर की जाने वाली जोड़ियों में से एक है। विक्की और कैट अक्सर मीडिया में अपनी मैरिड लाइफ और रिलेशनशिप से जुड़े खुलासे करते नजर आते हैं। ऐसे में एक बार फिर विक्की कौशल टॉक शो ‘वी आर युवाज’ के ‘बी ए मैन यार’ के एपिसोड में नजर आए। इस दौरान विक्की ने कैटरीना और अपने रिश्ते को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। विक्की ने ये भी बताया कि उनकी और कैटरीना की डेटिंग की शुरुआत कहां से हुई थी! तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से…
View this post on Instagram
इस शो में विक्की कौशल ने शो के होस्ट निखिल तनेजा से बातचीत में कैटरीना संग अपनी लव स्टोरी को लेकर कई सारे खुलासे किए। विक्की ने कहा की- ‘शुरुआत में तो मैं बहुत ज्यादा शॉक्ड था कि बॉलीवुड की इतनी बड़ी एक्ट्रेस मुझे क्यों भाव दे रही है। मुझे ये बात बहुत अजीब भी लगती थी और इस बात पर भरोसा भी नहीं हो पा रहा था।
View this post on Instagram
नहीं लगा था कि कैटरीना करेगी शादी- विक्की कौशल
आगे विक्की कौशल ने अपनी प्रेम कहानी को लेकर कहा कि- ‘कैटरीना एक बहुत अच्छी इंसान हैं। जब मैंने उन्हें जाना तो मुझे लगा कि मैं इनके साथ पूरी जिंदगी बिता सकता हूं। फिर एक दिन मैंनें उन्हें मैसेज करके डिनर के लिए पूछा। इसके बाद से ही हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। लेकिन मुझे कभी ये नहीं लगा था कि कैटरीना शादी के लिए हां बोलेंगी। हांलांकि, हम शुरुआत से ही एक दूसरे के लिए सीरियस थे। हम दोनों को ये पहले ही लग गया था कि ये रिलेशनशिप आगे तक जाएगा।
View this post on Instagram
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 दिसंबर में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक भव्य किले में रॉयल वेडिंग की थी। इस शादी में बस परिवार और कुछ करीबियों ने ही शिरकत की थी।