नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए जानी जाती है। चाहे इंडस्ट्री से जुड़ा मुद्दा हो या फिर देश की राजनीति से…एक्ट्रेस हर मामले पर खुलकर अपना पक्ष सामने रखती है। हालांकि कई बार एक्ट्रेस का ये अंदाज उनपर ही भारी पड़ जाता है। कई बार एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर भी आ जाती है। हालांकि इस वक्त एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा बटोर रही है। एक्ट्रेस ने बीते दिनों ही स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग गुपचुप शादी की है। इस शादी की जानकारी एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में बताया गया था कि कैसे फहद और स्वरा की मुलाकात हुई। कैसे दोनों करीब आए और दोस्त बने। बाद में दोनों की ये दोस्ती मोहब्बत में बदल गई। एक्ट्रेस की शादी की खबर से हर कोई हैरान रह गया था।
Sometimes you search far & wide for something that was right next to you all along. We were looking for love, but we found friendship first. And then we found each other!
Welcome to my heart @FahadZirarAhmad It’s chaotic but it’s yours! ♥️✨? pic.twitter.com/GHh26GODbm— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 16, 2023
कहा ये भी गया था कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की गई शादी के अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहद अहमद रस्मों रिवाज के साथ भी शादी करेंगे। अब दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया उनके दोस्त फराज अंसारी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में स्वरा भास्कर ढोल की आवाज में नाचती हुई नजर आ रही है।
वीडियो को दिया है स्पेशल कैप्शन
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए फराज अंसारी ने कैप्शन में लिखा है, ‘सेलिब्रेशन शुरू…ये सेलिब्रेशन स्वरा और फहद की शादी की है जिसका ऑफिशियल हैशटैग स्वादअनुसार रखा गया है’। अब कैप्शन से समझा जा सकता है कि दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है तो कुछ दिनों में एक्ट्रेस और फहद की शादी होने वाली है।
And the celebrations begin for @ReallySwara & @FahadZirarAhmad shaadi! And the official wedding hashtag is #SwaadAnusaar ❤️✨? pic.twitter.com/HDvpxhse66
— Faraz Arif Ansari (@futterwackening) March 10, 2023
क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस आसमानी रंग का सूट पहने हुए है। सोफे पर बैठकर एक्ट्रेस ढोल की आवाज पर नाच रही है। नो मेकअप लुक में भी एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी उन्हें खूबसूरत बना रही हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए पूछ रहे हैं कि ये शादी कब है। खैर अभी तक इस शादी को लेकर कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि एक्ट्रेस कब पूरे रीति-रिवाज के साथ फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधती है।