नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री चमक-धमक से भरपूर है। सोशल मीडिया पर अक्सर ही इस इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों की खबरें छाई रहती हैं लेकिन बात जब धमाकेदार फिल्मों और एक्शन की आती हैं तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का पलड़ा अक्सर भारी नजर आता है। इस वक्त भी जहां एक ओर बॉलीवुड में सनी देओल की फिल्म गदर 2 धमाल मचा रही है। तो वहीं, दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने सभी को हिलाकर रख दिया। अभी सितंबर के महीने की शुरुआत हुई है और इस महीने में बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ पहले से ही अपना जलवा बनाए हुए थे कि अब इन फिल्मों को टक्कर देने के लिए विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘कुशी’ सामने आ चुकी है। देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘कुशी’ 1 सितंबर को ही रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को लोगों का पॉजीटिव रिस्पॉंस मिल रहा है। फिल्म की रिलीज के बीच अब एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
क्या है वीडियो में खास
एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो क्रीम कलर लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो में विजय देवरकोंडा के साथ ही उनकी टीम नजर आ रही है। आगे वीडियो में एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु नजर आlr हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान ब्लैक एंड क्रीम कलर की मिक्सड ड्रेस पहनी हुई है जिसमें उनका लुक काफी कूल लग रहा है। दोनों को एक दूसरे को गले लगाते हुए और एक प्यारी सी स्माइल करते हुए देखा जा सकता है। अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस दोनों को फिल्म ‘कुशी’ के लिए बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की ‘कुशी’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। शिव निर्वाण ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म 1 सितंबर को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक की रिपोर्ट की मानें तो विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की फिल्म कुशी ने रिलीज के पहले दिन 16 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, दूसरे दिन ‘कुशी’ ने 9 करोड़ का कारोबार किया है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।