
नई दिल्ली। तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा बीते दिनों अपनी फिल्म लाइगर को लेकर काफी चर्चा में थे। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा था। लाइगर विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। फिल्म में विजय के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आईं थीं। दोनों देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए गए थे। उम्मीदें थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी लेकिन हुआ उम्मीदों से उलट। फिल्म बॉलीवुड में अपना रिकॉर्ड बनाना तो दूर खुद को चलाने में भी सफल नहीं हो पाई। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद से ही तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए थे लेकिन अब एक्टर का पहला सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है।
क्या किया है एक्टर ने पोस्ट
अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने के बाद से सोशल मीडिया से गायब रहे विजय देवरकोंडा ने अब पहला पोस्ट किया है। एक्टर ने अपनी एक फोटो शेयर करने के साथ ही एक मेसेज भी लिखा है। एक्टर ने अपनी जो तस्वीर शेयर करते हुए जो मैसेज लिखा है उसे पढ़ने के बाद एक्टर के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। चलिए आगे बताते हैं एक्टर ने ऐसा क्या मैसेज लिखा है।
क्या लिखा है एक्टर विजय ने फोटो के साथ मैसेज
एक्टर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें विजय ब्लैक कलर का सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने फोटो के लिए गजब का पोज दिया हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, ‘सिंगल प्लेयर’। अब एक्टर की इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही उनके फैंस विजय के सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं। कोई यूजर उन्हें वन मैन आर्मी बता रहा है तो वहीं, कुछ यूजर ये कह रहे हैं कि ‘चाहे आपकी फिल्म हिट हो या फ्लॉप, लेकिन आप स्टार ही रहेंगे।’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि एक्टर अब तेलुगु फिल्म जन गण मन में नजर आएंगे। ये एक एक्शन फिल्म होगी जो पुरी जगन्नाथ द्वारा डायरेक्ट की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाइगर फिल्म को भी पुरी जगन्नाथ ने ही डायरेक्ट किया था। हालांकि लाइगर बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म जन गण मन के अलावा भी एक्टर के पास कई फिल्में हैं। एक्टर तेलुगु रोमांटिक फिल्म खुशी में भी नजर आएंगे। फिल्म में विजय और सामांथ रुथ प्रभु लीड रोल में हमें देखने को मिलेंगे।