नई दिल्ली। दर्शक काफी समय से विक्रम वेधा और भेड़िया फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में पूछ रहे हैं। ओटीटी पर आजकल फिल्म और वेब सीरीज की मांग है। जो दर्शक सिनेमाघर में जाकर फिल्म नहीं देख पाते हैं वो उस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतज़ार करते हैं। आजकल ओटीटी के इतने प्लेटफार्म आ गए हैं कि उस पर हर हफ्ते कोई न कोई कंटेंट रिलीज़ होता रहता है। लोगों में ओटीटी का क्रेज़ बढ़ रहा है। वो घर बैठे ही अब मनोरंजन कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें ओटीटी पर जाकर पैसा भी खर्च करना नहीं पड़ता है। ऐसे में बहुत सी फिल्म जो दर्शकों पर ट्रेलर से छाप छोड़ने में असफल होती हैं दर्शक उन फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का इंतज़ार करते हैं। यहां पर हम आपको विक्रम वेधा और भेड़िया फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।
करीब 3-4 महीने होने वाले हैं और ओटीटी पर अब तक विक्रम वेधा और भेड़िया फिल्म को रिलीज़ नहीं किया गया है। जबकि दर्शक दोनों ही फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। आमतौर पर कोई भी फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज़ होती है तो उसके अधिकतम दो महीने बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हो जाती है लेकिन विक्रम वेधा और भेड़िया अब तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं हुई है। जबकि दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों की मांग भारी है।
A lot of you have been asking about the digital premiere of #VikramVedha and #Bhediya – Both the films are expected to stream on the NEW OTT platform of JIO during the IPL time i.e. from March End/April. Official announcements shall be made in due course of time
— Himesh (@HimeshMankad) February 27, 2023
फिर भी अभी तक दोनों ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ नहीं हो पाईं हैं। लेकिन आपको एक अपडेट देते चलें कि अब जल्द ही दोनों फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली हैं। पिंकविला के जर्नलिस्ट हिमेश ने ट्वीट कर बताया कि विक्रम वेधा और भेड़िया फिल्म को एक नए ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा सकता है। पत्रकार हिमेश के मुताबिक़ दोनों ही फिल्में मार्च के अंतिम सप्ताह में या फिर अप्रैल में आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म को नए ओटीटी प्लेटफार्म जिओ पर आईपीएल के दौरान रिलीज़ किया जा सकता है।
विक्रम वेधा दक्षिण भाषा में बनी फिल्म विक्रम वेधा की रीमेक थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कारोबार नहीं किया था। इसके अलावा वरुण धवन की भेड़िया भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कारोबार नहीं कर पाई थी।