newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss Tamil 6: अजीम के बिग बॉस तमिल 6 के विनर बनने पर विक्रमन के फैंस को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर बॉयकॉट विजय टीवी हुआ ट्रेंड

Bigg Boss Tamil 6: ऐसा ही कुछ बिग बॉस तमिल 6 के नतीजों के बाद हुआ जहां ट्विटर पर बॉयकॉट विजय टीवी और विक्रमन रियल विनर हैशटैग ट्रेंड हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस तमिल के 6वें सीजन को लेकर हर कोई गुस्से में है। आइए बताते है आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों दर्शक विजय टीवी को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है।

नई दिल्ली। कोई भी रियलिटी शो हो उसमें आए कंटेस्टेंट अगर किसी को पसंद आ गए तो दर्शक उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करते है। अगर उनके साथ कुछ भी बुरा हुआ या वह शो नहीं जीते तो लोग बहुत ज्यादा गुस्से में भी आ जाते है। ऐसा ही कुछ बिग बॉस तमिल 6 के नतीजों के बाद हुआ जहां ट्विटर पर बॉयकॉट विजय टीवी और विक्रमन रियल विनर हैशटैग ट्रेंड हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस तमिल के 6वें सीजन को लेकर हर कोई गुस्से में है। आइए बताते है आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों दर्शक विजय टीवी को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है।

बिग बॉस तमिल 6 के विनर बने अज़ीम

दरअसल, इस शो की बात करें तो यह बिग बॉस तमिल का 6वां सीजन 9 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ था जो कि 20 कंटेस्टेंट के साथ स्टार्ट हुआ और इसके बाद एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। बिग बॉस के हफ्ते की शुरुआत 21 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई, प्रतियोगियों में अमुधवनन, असल, आयशा, अज़ीम, धनलक्ष्मी, दिनेश, जननी, काथिरावन, माहेश्वरी, मणिकंदन, जीपी मुथु, निवाशियनी, क्वीन्सी, रचिता, राम, रॉबर्ट, शांति, शेरीना, शिविन और विक्रमन शामिल थे। जीपी मुथु के फैंस की बात करें तो इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, लेकिन बावजूद इसके वह अपने पर्सनल कारणों से बिग बॉस शो से चले गए। बाद में हर हफ्ते एक-एक कंटेस्टेंट वोट के कारण शो से बाहर होता गया। विक्रमण, शिविन, अज़ीम, काथिरावन, मैना और अमुथवनन फिनाले तक पहुंचे। अमुथवनन और कथिरावना ने पैसे लेकर बिग बॉस का घर और ट्रॉफी को छोड़ दिया। मैना पिछले हफ्ते निकल हो गई और अज़ीम, विक्रमन और शिविन फाइनलिस्ट थे। तीनों ही काफी स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट थे। शिविन ने फाइनल में प्रवेश करके अपने समुदाय और बिग बॉस शो को काफी प्राउड कराया।

दर्शक हुए नाराज

वहीं ऐसे में बिग बॉस तमिल 6 के विजेता अजीम बने और विक्रमण को फर्स्ट रनरअप बनाया। विक्रमन और अज़ीम के प्रशंसकों का आधार बराबर था जब फिनाले अपने अंतिम चरण में पहुंचा तब तक सबको लगता था कि विक्रमण इस शो के विजेता होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अक्सर अपने मुद्दे उठाया करते थे, उन्होंने हर टास्क में अच्छे से परफॉर्मेंस दी और कभी भी किसी से बत्तमीजी से बात नहीं की। वहीं अजीम की बात करें तो वह अपने खेल में अच्छा खेले, लेकिन उनमें घमंड होने के कारण लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे और कुछ जगह पर वह घर वालों से काफी बुरी तरह से व्यवहार करते थे जिस कारण कमल हासन ने उन्हें दो बार चेतावनी भी दी थी। बाद में अज़ीम काफी स्ट्रॉग कंटेस्टेंट के रूप में शो में दिखाई दिए और वह शो के विनर भी बन गए। हालांकि, कुछ दर्शक को उनका विनर बनना बिलकुल पसंद नहीं आया जिस कारण सोशल मीडिया पर बॉयकॉट विजय टीवी और विक्रमन रियल विनर ट्रेंड कर रहा है।