newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video: इधर दर्शक देख रहे थे फिल्म ‘आदिपुरुष’, उधर सिनेमाघर में आ गया बंदर तो लोगों ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

Adipurush: बता दें कि फिल्म के निर्देशक ओम राउक ने ट्रेलर लॉन्च प्रोग्राम के दौरान मेकर्स से निवेदन किया था कि सभी सिनेमाघरों में भगवान हनुमान के लिए एक सीट छोड़ दी जाए। इस दौरान वो इमोनशल भी दिखाई दिए थे। वहीं आज देश के अलग-अलग हिस्सों से फिल्म के रिलीज पर फोटो भी सामने आ रही है।

नई दिल्ली। एक्टर प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेडेट मूवी ‘आदिपुरुष’ फाइनली सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हालों में ऑडियंस की भीड़ भी जुट रही है। फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर आने के बाद से लोग इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं।  इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आज आखिरकार फिल्म पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। फैंस इस फिल्म से कुछ सीन वीडियो सोशल पर साझा भी कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान ऐसा हुआ है जिसको देखकर वहां मौजूद लोग उत्साहित हो गए। दरअसल एक थिएटर में मूवी के दौरान एक बंदर फिल्म का लुफ्त उठाते हुए दिखाई देता है। जिसको लोगों का उत्साह बढ़ जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Adipurush

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक थिएटर में जब लोगों की भारी भीड़ फिल्म आदिपुरुष को देख रही होती है। इस दौरान अचानक से एक बंदर आ जाता है और पर्दे की तरफ देखने लगता है। जब लोगों की नजर उस बंदर पर पड़ती है तो सिनेमाहॉल का नजरा ही बदल जाता है। फिल्म देखने आए दर्शक जोर-जोर सीटी मारने लगते है और जय श्रीराम के नारे लगते है। कुछ सेकंड तक लोग हूटिंग करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो तेजी से शेयर भी कर रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।

बता दें कि फिल्म के निर्देशक ओम राउक ने ट्रेलर लॉन्च प्रोग्राम के दौरान मेकर्स से निवेदन किया था कि सभी सिनेमाघरों में भगवान हनुमान के लिए एक सीट छोड़ दी जाए। इस दौरान वो इमोनशल भी दिखाई दिए थे। वहीं आज देश के अलग-अलग हिस्सों से फिल्म के रिलीज पर फोटो भी सामने आ रही है। एक सिनेमाहॉल में बकायदा भगवान हनुमान के लिए एक सीट बुक की गई है। कई जगह पर सीट पर हनुमान जी की तस्वीर रखी गई। वहीं कुछ माला और कपड़े रख दिए गए है।

गौरतलब है कि फिल्म आदिपुरुष के एडवांस बुक काफी अच्छी रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी पहले दिन का बिजनेस 50 करोड़ तक कर सकती है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे है। वहीं कृति सेनेन सीता, सनी सिंह लक्ष्मण के रोल अदा कर रहे है। इसके अलावा एक्टर सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे है। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही काफी बवाल भी देखने को मिला था। खासकर सैफ के रावण वाले लुक और VFX का मजाक बनाया गया था। हालांकि बाद में आदिपुरुष में काफी बदलाव भी किया गया।