Virat and Anushka’s relationship: फाइनल की हार से निकले विराट के आंसू तो अनुष्का ने प्यार से किया दुख कम, स्टेडियम में दिखा एक मजबूत रिश्ता
Virat and Anushka’s relationship: बॉलीवुड स्टार्स भी हार पर दुख जता रहे हैं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ रहे हैं। शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा- “भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई। यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं।
नई दिल्ली। 19 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप के फाइनल मैच ने देश के हर फैन का दिल तोड़ दिया। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हार से हताश हैं लेकिन फिर भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। खिलाड़ियों ने मैच में अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए। मैच हारने के बाद सबके चेहरे पर मायूसी नजर आई, भारतीय खिलाड़ी की आंखों में हार के आंसू तक दिखाई दिए। स्टेडियम में बैठे खिलाड़ियों के परिवार अपना दुख छिपाते दिखे…। कल की ये रात सभी के लिए बहुत भारी रही। लेकिन इसी बीच अनुष्का के भी चेहरे पर उदासी साफ दिखी।
View this post on Instagram
वायरल हो रही फोटो
कल के मैच में विराट का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 54 रन बनाए, लेकिन ट्रॉफी फिर नहीं ला सके। हार के बाद सभी के आंसू छलकते दिखे। पति और क्रिकेटर विराट को संभालते हुए अनुष्का ने उन्हें गले लगाया और प्यार से संभालने की कोशिश की। विराट के मन पर लगी चोट सीधा चेहरे पर दिख रही थी। वो भी अनुष्का से लिपटे नजर आए। अनुष्का के चेहरे पर भी हार का दुख साफ दिख रहा था। दोनों की ये मार्मिक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सभी लोग अनुष्का को विराट के लिए बिल्कुल सही जीवन साथी बता रहे हैं क्योंकि हर परिस्थिति में एक्ट्रेस विराट को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी। जब विराट अच्छा खेलते हैं, तो उसकी चमक अनुष्का के चेहरे पर दिखती है।
View this post on Instagram
विराट- अनुष्का के रिश्ते को बेस्ट बता रहे फैन
एक समय ऐसा भी आया था, जब लोगों ने विराट के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार अनुष्का को ठहराया था और सोशल मीडिया पर उनके बारे में बहुत गलत बातें कही थी। लोगों का मानना था कि जब अनुष्का मैच देखने के लिए आती हैं,तो टीम इंडिया मैच हार जाती है। ऐसे समय में भी अनुष्का ने स्टेडियम आना नहीं छोड़ा और लगातार विराट को चीयर करने के लिए आती रहीं।ल फैंस भी दोनों के रिलेशनशिप की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अनुष्का ऊँचाइयों और सबसे कठिन चढ़ावों के माध्यम से, हमेशा विराट के साथ रहती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं सच्चा रिश्ता, उतार-चढ़ाव दोनों में साथ देना। एक अन्य ने लिखा- अनुष्का जैसी पत्नी हर वफादार लड़के को मिलनी चाहिए।
हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं!
Well played team India 🇮🇳
Congratulations Australia on another World Cup!#CWC23Final #INDvsAUS #WorldcupFinal #BleedBlue pic.twitter.com/KsCK9BHLdf— Kajol (@itsKajolD) November 19, 2023
The way the Indian team has played this whole tournament is a matter of honour and they showed great spirit and tenacity. It’s a sport and there are always a bad day or two. Unfortunately it happened today….but thank u Team India for making us so proud of our sporting legacy in…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 19, 2023
बॉलीवुड स्टार्स ने जताया दुख
बॉलीवुड स्टार्स भी हार पर दुख जता रहे हैं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ रहे हैं। शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा- “भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई। यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं। दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ…लेकिन क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद…आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं। प्यार और इज़्ज़त”। शाहरुख के अलावा काजोल, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन ने पोस्ट किया है।
A tough loss after a valiant effort. Commendable performance by the men in blue throughout. Hold your heads high and thank you for the journey. 🇮🇳💪🏽#TeamIndia #CWC23
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) November 19, 2023