newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सेट पर रखी गई विश्वकर्मा पूजा, अंजना सिंह ने शेयर किया प्यारा सा वीडियो

Anjana Singh on bhabhi meri maa film set: उन्होंने हाल ही में .भाभी मेरी मां नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू की है। उससे पहले वो जय मां विंध्यवासिनी 2- नाम की फिल्म कर रही थी। इसके अलावा एक्ट्रेस बड़की भाभी फिल्म भी कर रही थी

नई दिल्ली। अंजना सिंह को भोजपुरी जगत का हॉट केक माना जाता है क्योंकि एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में कई बोल्ड और धमाकेदार फिल्में दी हैं। लगातार कई सालों से अंजना भोजपुरी सिनेमा पर राज कर रही हैं और लगभग सभी स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। आज भी अंजना अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन थोड़ा समय निकाल कर एक्ट्रेस ने विश्वकर्मा पूजा सेट पर ही की है। उसका वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है। हर कोई पूजा में लीन नजर आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

सेट पर रखी गई पूजा

ये बात तो सभी जानते हैं कि अंजना सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं और उन्होंने 2.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस हर छोटी से छोटी चीज को फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है,जिसमें वो सेट का हाल दिखा रही हैं।सेट पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ है और सभी इक्यूपमेंट्स की पूजा की जा रही है। पूजा के लिए कई तरह की मिठाई भी लाई गई है, और सभी लोग पूजा में मग्न हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा- आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं…भाभी मेरी मां के सेट से। बता दें कि अंजना फिलहाल कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।

बैक टू बैक रिलीज हो रही फिल्में

उन्होंने हाल ही में .भाभी मेरी मां नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू की है। उससे पहले वो जय मां विंध्यवासिनी 2- नाम की फिल्म कर रही थी। इसके अलावा एक्ट्रेस बड़की भाभी फिल्म भी कर रही थी। वहीं यूट्यूब पर भी अंजना की कई फिल्में हाल फिलहाल में रिलीज हुई हैं,जिसमें ब्रत सोलह सोमवार के, घर की मालकिन, बड़े घर की बेटी जैसी फिल्में शामिल हैं। ये सभी फिल्में यूट्यूब पर फ्री में देखने को मिल जाएंगी।