नई दिल्ली। इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है। ऐसे में हर कोई प्यार के रंग में रंगा नज़र आ रहा है। जिन लोगों के पास अपना वेलेंटाइन है वो अपने वेलेंटाइन के साथ प्यार के इस दिन को कैसे ख़ास बनाया जाये इसके प्लांस बना रहे हैं और सिंगल लोग अपने वेलेंटाइन की तलाश में हैं कि क्या पता इस वेलेंटाइन उन्हें उनका लव ऑफ़ द लाइफ मिल जाए। ऐसे में इश्क़ और मोहब्बत के इस मौसम में फ़िल्म ‘विवाह’ से प्रेम का नया अध्याय लिखने वाली ‘पूनम’ ने भी अपना वेलेंटाइन प्लान रिवील किया है। तो चलिए जानते हैं ‘पूनम’ का स्पेशल वेलेंटाइन प्लान।
View this post on Instagram
फ़िल्म ‘विवाह’ में ‘पूनम’ का आइकॉनिक किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) ने अपना वेलेंटाइन प्लान रिवील किया है। दरअसल, हाल ही में अमृता राव (Amrita Rao) को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान अमृता (Amrita Rao) अकेली थीं जिसे देखकर पैपराजी ने अमृता (Amrita Rao)के पति को लेकर सवाल किया कि “सर किधर हैं?” इसपर अमृता (Amrita Rao) ने कहा कि “वेलेंटाइन पर मिलेंगे”
View this post on Instagram
जिसके बाद पैपराजी ने एक्ट्रेस से पूछा – “क्या कुछ प्लान है?” इसपर अमृता (Amrita Rao) ने कहा “ऑफ़कोर्स रोमांटिक डेट” इसपर पैपराजी ने फिर से पूछा – “आपका सरप्राइज सर को या सर का सरप्राइज आपको?” इस सवाल पर अमृता (Amrita Rao) ने हंसते हुए कहा की- “सर का सरप्राइज मुझे हमेशा” इसके बाद अभिनेत्री अंदर चली गईं। लेकिन अमृता (Amrita Rao) की बातों से इतना तो साफ़ हो गया कि अमृता राव (Amrita Rao) के लिए ये वेलेंटाइन बेहद ख़ास होने वाला है।
View this post on Instagram
बता दें कि अमृता राव (Amrita Rao) ने आरजे अनमोल से साल 2014 में पुणे के इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी। अमृता (Amrita Rao) और अनमोल ने साल 2020 में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। दोनों ने बेटे का नाम वीर रखा।