नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत से ही फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री चर्चा का विषय बने हुए हैं। डायरेक्टर अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छा गए थे। फिल्म को कई देशों में तो बैन तक कर दिया था। हालांकि फिल्म को देश में काफी सराहना मिली। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कलेक्शन किया ही.. साथ ही देखने वालों के दिलों को झंझोर कर रख दिया। फिल्म में कश्मीर पंडितों पर अलगाववादियों द्वारा किए गए अत्याचारों को बखूबी तरीके से निभाया गया था।
2024 में रिलीज होगी फिल्म
अब एक बार फिर विवेक दुनिया को हिलाने के लिए तैयार हैं। विवेक ने ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही ‘द कश्मीर फाइल्स-2’ लेकर आने वाले हैं और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। विवेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- बहुत सारे आतंकी संगठन, पाकिस्तानी, कांग्रेस, आप (अब शिवसेना भी) और #अर्बन नक्सली मुझसे कश्मीर फाइल्स 2 मांग कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगा..पार्ट 2 को #TheDelhiFiles कहा जाता है..अच्छी इम्युनिटी बनाना शुरू कर दें…क्योंकि फिल्म 2024 में आ रही है।
A lot of terror Organisations, Pakistanis, Congress, AAP (now Shiv sena also) and #UrbanNaxals are asking me for Kashmir Files 2. I promise I wont disappoint you.
The part 2 is called #TheDelhiFiles.
Start building good immunity. Coming in 2024. https://t.co/yiGtE76LqN
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 5, 2022
फैंस है काफी एक्साइटेड
इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है और वो अब फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने देखा था और फिल्म की जमकर तारीफ की थी। हालांकि फिल्म पर प्रोपेगेंडा फैलाने का भी आरोप लगा था। विपक्षियों का कहना था कि फिल्म सरकार के फेवर में बनाई है और ये देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। उन सभी आरोपों का विवेक ने मुंहतोड़ जवाब दिया था और कहा था कि फिल्म के पहले ही सीन में एक मुसलमान हिंदू की मदद करता दिखता है।