newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Laal Singh Chaddha: Vivek Agnihotri ने बताया कि कैसे Aamir Khan आम जनता को बनाते हैं बेवकूफ, बोले – Aamir के फैंस ही उनके साथ नहीं

Laal Singh Chaddha: Vivek Agnihotri ने बताया कि कैसे Aamir Khan आम जनता को बनाते हैं बेवकूफ, बोले – Aamir के फैंस ही उनके साथ नहीं ऐसे में जो विवेक लगातार बॉलीवुड के चिट्ठे खोलते रहते हैं अब उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के आमिर खान पर भी कुछ टिप्पणी की है जो हम आपको विस्तार से बताएंगे।

नई दिल्ली। लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई जिसका कुछ श्रेय बॉयकॉट ट्रेंड को जाता है। वहीं कुछ श्रेय जाता है फिल्म के खराब कंटेंट को। जब से फिल्म फ्लॉप हुई है तबसे आमिर खान (Aamir Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लगातार कोई न कोई खबर आ ही जाती है। कभी पता चलता है नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हाथ खींच लिया है तो कभी पता चलता है की कुछ अन्य फिल्म हाथ से चली गयीं। वैसे एक खबर ये भी है आमिर, 2 महीनों की छुट्टियां मनाने के लिए विदेश चले गए हैं। इस प्रकार हम देख रहे हैं की फिल्म के बॉयकॉट होने पर क्या क्या चल रहा है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर हैं जिनका नाम है विवेक अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri)। हाल ही में उनकी फिल्म आई कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जिसने सबको चौंका दिया और बहुत सारा नाम कमाया। विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक़ बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood) ने उन्हें (Vivek Agnihotri) इंडस्ट्री से अलग कर दिया है और ये होता हुआ भी दिखता है जब फिल्मफेयर जैसे कार्यक्रम में विवेक अग्निहोत्री की टीम को बुलाया नहीं जाता है जिसने इस साल की बेहतरीन हिट फिल्म दी है। ऐसे में जो विवेक लगातार बॉलीवुड के चिट्ठे खोलते रहते हैं अब उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के आमिर खान पर भी कुछ टिप्पणी की है जो हम आपको विस्तार से बताएंगे।

आपको बता दें विवेक अग्निहोत्री वैसे तो कई माध्यमों से बॉलीवुड, मीडिया, फिल्म, राजनीती पर बात करते रहते हैं। नए नए खुलासे करते रहते हैं। लेकिन अब हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने आमिर खान के लिए भी कुछ कहा है। कुशल मेहरा के साथ दिए गए इंटरव्यू में विवेक ने कहा “लाल सिंह चड्ढा को उदाहरण के तौर पर लेते हैं। मुझे लगता है आमिर खान इस बात को समझेंगे। इंडस्ट्री में हर कोई कह रहा है की भक्तों ने फिल्म बर्बाद कर दी। लेकिन क्या आपको पता है नरेंद्र मोदी को भारत में 40 प्रतिशत वोट मिले हैं तो अगर 40 से 50 प्रतिशत लोगों ने आपकी फिल्म को खराब कर दिया, फिर आपकी फिल्म को अन्य 50 प्रतिशत लोग देखने क्यों नहीं आए।”

विवेक ने आगे कहा,“अगर बॉयकॉट भी होता है तो कम से कम आमिर खान के फैंस तो उनकी फिल्म देखने जाते। लेकिन अगर आपके फैंस भी आपकी फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं। तो फिर आप 100 से 150 करोड़ रूपये क्यों ले रहे हो। जब आपके फैंस आपसे ही ईमानदार नहीं हैं तो आप इतनी महंगी फीस क्यों ले रहे हो।” डायरेक्टर ने यहां तक कहा की “अगर आपके पास ईमानदार फैंस नहीं हैं इसका मतलब आपका स्टारडम बोगस है और आप लोगों को बेवकूफ बना रहे हो।”

इस तरह से विवेक अग्निहोत्री ने बताया कैसे आमिर खान लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। सच बता तो ये है की कोई भी डायरेक्टर किसी बड़े हीरो पर रुपये इसीलिए लगाता है क्योंकि उसके इतने अधिक प्रशंसक हैं। उसके चाहने वाले बहुत हैं। एक बड़ा नाम है। उस हीरो की प्रसिद्धि है। इसीलिए उस हीरो को 100 से 150 करोड़ रुपये मिलते हैं। लेकिन अगर वही हीरो की प्रसिद्धि खत्म हो जाए। वो हीरो की फोटो या नाम से दर्शक सिनेमाघर में न आएं , तब उस हीरो पर पैसे लगाने से क्या फायदा। अगर दर्शक कंटेंट देखने के बाद ही फिल्म देखने आते हैं तो फिर उस हीरो को 100 से 150 करोड़ रूपये देने से अच्छा है कंटेंट पर पैसा लगाया जाए क्योंकि बतौर विवेक अग्निहोत्री आमिर खान की ही फिल्म दंगल में कंटेंट में ईमानदारी थी आमिर खान के किरदार में मेहनत थी। लोग उस किरदार उस कहानी से जुड़े थे तो वो देखने भी उसे गए थे। इस बार कहानी और किरदार में कुछ ख़ास था नहीं, इसीलिए दर्शकों ने सिर्फ आमिर खान की स्टारडम और प्रसिद्धि के कारण बॉलीवुड में जाना उचित न समझा।