newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vivek Agnihotri: “आतंकवादियों से प्यार करते हैं नसीर साहब..”, विवेक अग्निहोत्री का नसीरुद्दीन शाह के बयान पर पलटवार

Vivek Agnihotri: फिल्ममेकर यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा- नसीर साहब ने कई ऐसी फिल्में की है, जिसमें नरसंहार हो, वो खुद भी नरसंहार का समर्थन करते है, तभी उन्होंने ऐसी फिल्में की। लेकिन अब शायद वो अपने धर्म की वजह से शायद ऐसा कर रहे हैं

नई दिल्ली। दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह हमेशा कुछ ऐसा बोल देते हैं,कि हंगामा होना लाजमी है। अब एक्टर का हालिया बयान फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री को पसंद नहीं आया, और अब उन्होंने नसीरुद्दीन शाह को करारा जवाब दिया है। बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने द कश्मीर फाइल्स और गदर-2 को लेकर कमेंट किया था, जो फिल्ममेकर को पसंद नहीं आया। अब विवेक ने नसीरुद्दीन शाह को आतंकियों का समर्थक बताया है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।


लोगों का हुआ पर्दाफाश- विवेक

ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने एक्टर के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एक्टर  शायद ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वो आतंकियों को सपोर्ट करते हैं। उन्होंने कहा- मैं  नसीरुद्दीन शाह का बड़ा फैन हूं, इसलिए मैंने उन्हें अपनी फिल्म  द ताशकंद फाइल्स में कास्ट किया था। लेकिन अब पता नहीं क्यों बूढ़े हो रहे हैं और वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, ये कुछ गड़बड़ है। जब ऐसे लोग ऐसे बयान देते हैं तो निराशा होती है..या वो इस चीज से निराश हैं…या उन्हें लग रहा है कि इस फिल्म से उन जैसे लोगों का पर्दाफाश हो रहा है..या कुछ चीजों को सामने नहीं आना चाहिए..वो भी ऐसी ही सोच रखते हैं। ऐसा होता है, क्योंकि लोगों को दूसरों के सामने नंगा होने पसंद नहीं है…किसी भी माध्यम से…। उनके साथ  कुछ गड़बड़ है

nasir

 

वो आतंकवादियों से प्यार करते हैं..- विवेक

फिल्ममेकर यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा- नसीर साहब ने कई ऐसी फिल्में की है, जिसमें नरसंहार हो, वो खुद भी नरसंहार का समर्थन करते है, तभी उन्होंने ऐसी फिल्में की। लेकिन अब शायद वो अपने धर्म की वजह से शायद ऐसा कर रहे हैं..या शायद वो आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद करते हैं…।मुझे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता है कि वो क्या कहते हैं। मेरे मन में आतंकवाद को लेकर जीरो भावनाएं है…शायद वो उनसे प्यार करते हो।