
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पुलिस गुंडो को पकड़ चुकी है और अनुज और अनुपमा डिंपी की हिम्मत बढ़ाने का काम करते हैं। जिसके बाद वो सुबह कान्हा की आरती करती है और सभी पुलिस स्टेशन के लिए निकलते हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपी गुंडों की पहचान करती हैं और एक गुंडे को पीटती है जिसने उसके साथ गलत काम किया था।
हिम्मत से डिंपी करेगी गुंडों का सामना
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपी, अनुज और अनुपमा पुलिस स्टेशन पहुंचते हैं जहां उन्हें गुंडों की पहचान करनी होती हैं। सामने आरोपी को देखकर डिंपी अपना आपा खो देती है और गुस्से से उसे पीटने लगती है और चिल्लाने भी लगती है। जिसके बाद डिंपी खुद को हल्का महसूस करती है। हर कदम पर अनुपमा और अनुज उसका साथ देते हैं। इतना ही नहीं अनुपमा डिंपी को अपनी डांस एकेडमी में नौकरी भी देती है।
आरोपी को मिलेगी बेल
उधर बा नाराज है क्योंकि वो पारितोश के किंजल के साथ नौकरी करने को लेकर परेशान है। वो कहती है कि बीवी के साथ काम करना नौकरी नहीं..चाकरी होता है। लेकिन पारितोष कह देता है कि वो अब सिर्फ अपने परिवार पर ध्यान पर देना चाहता है। वहीं पाखी भी अपना असली रूप दिखा रही है। वो 700 रुपये की कॉफी मंगाती है। ये देखकर अधिक भड़क जाता है। वो कहता है कि पहले सबका बिल बरखा दीदी देखती थी लेकिन अब सब कुछ हमें खुद करना है। पाखी अधिक से ही बदसलूकी करती है और कहती है कि उसे न तो पढ़ना है और न ही नौकरी करनी है..उसे हैप्पी हाउस वाइफ बनकर रहना है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रेपिस्ट को बेल मिल जाती है और अनुज ये बात सुनकर घबरा जाता है। क्या अब दोबारा अनुपमा और डिंपी की जान खतरे में है।