
नई दिल्ली। सिद्धार्थ आनंद की वॉर ने जहां दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी थी वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल किया था। वॉर फिल्म में आपको ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखे थे। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा एक अलग तरह का स्पाई यूनिवर्स बनाना चाहते हैं और उसे बड़ा से बड़ा बनाने की कोशिश में पूरी तरह से लगे हुए हैं। कल ही आदित्य चोपड़ा ने एक बड़ा खुलासा करके सभी को चौंका दिया। कल मीडिया में ये खबर आई कि वॉर 2 फिल्म को ब्रह्मास्त्र फेम निर्देशक अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले अयान मुखर्जी ने कल ही अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 और ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 की रिलीज़ डेट बताया था। वहीं अब वॉर 2 फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है। क्या है ये अपडेट हम यहां आपको बताने वाले हैं।
IT’S OFFICIAL… HRITHIK – JR NTR IN ‘WAR 2’… #YRF pulls off a casting coup… #HrithikRoshan and #JrNTR will share screen space for the first time in #War2… #AyanMukerji directs. #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/rGu8Z3Nzs7
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2023
आपको बता दें पिंकविला ने अपनी खबर में खुलासा किया है कि अब ऋतिक रोशन और साऊथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक साथ नज़र आने वाले हैं। आदित्य चोपड़ा सुपरस्टार्स को जोड़कर YRF SPY UNIVERSE बनाना चाहते हैं और इस यूनिवर्स में वो सिर्फ हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार को नहीं बल्कि साऊथ के सिनेमा के सुपरस्टार को भी अब शामिल कर रहे हैं। पिंकविला को ये भी बताया गया है कि ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा जो अब तक सबसे बड़ा एक्शन होगा और लोगों को याद रह जाएगा।
पिंकविला को उनके करीबी सूत्रों ने बताया है एनटीआर और ऋतिक रोशन वॉर 2 में शामिल हैं और दर्शकों को एपिक एक्शन एडवेंचर देखने को मिलने वाला है। बिग स्क्रीन पर दर्शकों ने इस तरह का एक्शन पहले कभी भी देखा नहीं होगा। आदित्य चोपड़ा साउथ और हिंदी दोनों ही तरफ के दर्शकों को अपने इस तरीके से खींचने वाले हैं। वॉर फ्रेंचाइजी आदित्य चोपड़ा के बेहद करीब है और वो इस फ्रेंचाइजी को और भी बड़ा बनाना चाहते हैं।
आपको बता दें YRF SPY UNIVERSE के तहत कई बड़ी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं। टाइगर 3 और टाइगर वर्सेज पठान YRF SPY UNIVERSE का हिस्सा हैं और इसके साथ ही वॉर भी अब इस फ्रेंचाइजी में जुड़ गई है। आगे आदित्य चोपड़ा और कौन सी फ्रेंचाइजी बनाते हैं देखना दिलचस्प होगा, फ़िलहाल आपको बता दें वॉर 2 फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।