
नई दिल्ली। बिग बॉस इन दिनों काफी सुर्खियों में है जहां अब शो अपने आखिरी पड़ाव पर है। धीरे-धीरे करके अब फिनाले भी पास आ रहा है। जिसके बाद अब दर्शकों को बिग बॉस 16 का विनर मिल जाएगा। हालांकि, जैसे फिनाले पास आ रहा कंटेस्टेंट के बीच आपसी मतभेद बढ़ते ही जा रहे है। जहां शो में एक तरफ काफी टिकट टू फिनाले की हकदार निमृत बनी हुई है और उन्होंने शो के फिनाले में अपनी जगह भी बना ली है। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट को उनका यह टिकट टू फिनाले का खिताब मिलना पसंद नहीं आ रहा है। जिसके बाद से उनकी कप्तानी छिनने के लिए काफी प्रयास भी किए, उनमें से एक है अर्चना गौतम जो कि शुरूआत से कह रही है कि निमृत इसकी हकदार नहीं है क्योंकि वह अकेली कभी नहीं खेली है।
Finale se 2 hafte pehle, aakhir kyun iss tarah beqaaboo huye Nimrit aur Archana? ?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@Beingsalmankhan@chingssecret #NimritKaurAhluwalia #ArchanaGautam pic.twitter.com/dnRqCuTcku
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 29, 2023
अर्चना और निमृत के बीच छिड़ी जंग
अब अर्चना ने निमृत को तंग करना शुरु कर दिया है जहां उनका सिर दर्द हो रहा था और उन्होंने बिग बॉस से कहा मुझे सोने दे और वह सो जाती है। हालांकि, थोड़ी देर बाद कुकड़ू कू बज जाता है और निमृत, अर्चना गौतम को उठाने आ जाती है। जिसके बाद अर्चना चिढ़ कर उन्हें काफी कुछ बोल देती है और दोनों में काफी बहस होती है। वहीं निमृत फिर वापस चली जाती है जिसके बाद अर्चना फिर सो रही होती है जिसके बाद अर्चना को निमृत फिर उठाने आती है, जिसके बाद दोनों के बीच काफी तू-तू,मैं-मैं देखने को मिलती है। दोनों एक दूसरे को बहुत कुछ भला बुरा कहते हुए नजर आते है। इस दौरान निमृत अपना आपा खोती भी नजर आई।
अर्चना और प्रियंका ने फेक लड़ने का बनाया प्लान
वहीं अर्चना, प्रियंका चाहर चौधरी से कहती है कि अब दो हफ्ते इन लोगों का जीना हराम कर देंगे। अर्चना और प्रियंका फेक लड़ाई करने की भी कोशिश करती है और कहती है ऐसा हम रोज करेंगे हालांकि, उनकी यह चाल शिव ठाकरे समझ जाते है।