नई दिल्ली। बिग बॉस में जैसे-जैसे शो का फिनाले पास आ रहा हैं उसी तरह कंटेस्टेंट के बीच तकरार और बढ़ रही हैं। जहां टीना और शालीन के रिश्ते को लेकर काफी कुछ बवाल हो रहा हैं और इनके रिश्ते को देखकर घरवालों के साथ-साथ बाहर के दर्शक भी काफी कन्फ्यूज है। दोनों कभी एक दूसरे से लड़ते दिखाई देते है तो वहीं दूसरी तरफ दोनों एक दूसरे के साथ नॉर्मल हो जाते हैं जिसे देख हर कोई हैरान है। वहीं दोनों को इस हफ्ते सलमान खान ने भी समझाया कि आप लोग बहुत फेक दिख रहे हो जिसके बाद दोनों ने थोड़ी दूरी रखने की कोशिश की लेकिन फिर वही दोनों एक दूसरे के पास बात करने चले आते है। लेकिन अब दोनों के बीच फिर एक लड़ाई देखने को मिली। चलिए बात करते हैं उसके बारे में-
Tina aur Shalin ke beech hua war of words. ⚔️
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@Beingsalmankhan@Chingssecret @BhanotShalin @iamTinaDatta pic.twitter.com/HVw9CUhOik
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 18, 2023
टीना-शालीन के बीच फिर छिड़ी जंग
बिग बॉस के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें टीना और शालीन एक दूसरे से भिड़ते दिख रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि टीना किचन में हैं वहां शालीन उनसे कहते है कि आप दोगले हो आपके पास एक लड़का खत्म होता है तो आप दूसरे लड़के के पास जाकर चिपकने लग जाते हो। जिस पर टीना को गुस्सा आ जाता है और वह कहते है कि जुबान संभाल कर बात करो, वरना मैं थप्पड़ मार दूंगी तुम्हारे। जिस पर शालीन कहते है अरे इसकी सच्चाई दिखाना चाहता हूं, फिर टीना कहती है मेरे पर लांछन लगा रहा है।
Iss break time mein aap rakhiye apne aapko entertained with this dilchasp khabar. ?https://t.co/6QsReP3JbO #BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) January 17, 2023
टीना को जाना हैं शो से बाहर
टीना आगे कहती है अरे तूने तो अपनी बीवी की गरिमा को बरकरार नहीं रखा, गंदे आदमी। टीना के यह बोलते वक्त प्रियंका चहर चौधरी टीना को रोकने की कोशिश कर रही थी। टीना, प्रियंका से यह भी कहती है कि उन्हें शो से बाहर जाना है। अब तो आज के एपिसोड को देख के ही पता चलेगा की आखिर इन दोनों की लड़ाई आगे क्या मोड़ लेगी।