newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: टीना-शालीन के बीच फिर छिड़ी जंग, एक्ट्रेस ने कहा- “अपनी बीवी की गरिमा तो नहीं रखी”

Bigg Boss 16: वहीं दोनों को इस हफ्ते सलमान खान ने भी समझाया कि आप लोग बहुत फेक दिख रहे हो जिसके बाद दोनों ने थोड़ी दूरी रखने की कोशिश की लेकिन फिर वही दोनों एक दूसरे के पास बात करने चले आते है। लेकिन अब दोनों के बीच फिर एक लड़ाई देखने को मिली। चलिए बात करते हैं उसके बारे में

नई दिल्ली। बिग बॉस में जैसे-जैसे शो का फिनाले पास आ रहा हैं उसी तरह कंटेस्टेंट के बीच तकरार और बढ़ रही हैं। जहां टीना और शालीन के रिश्ते को लेकर काफी कुछ बवाल हो रहा हैं और इनके रिश्ते को देखकर घरवालों के साथ-साथ बाहर के दर्शक भी काफी कन्फ्यूज है। दोनों कभी एक दूसरे से लड़ते दिखाई देते है तो वहीं दूसरी तरफ दोनों एक दूसरे के साथ नॉर्मल हो जाते हैं जिसे देख हर कोई हैरान है। वहीं दोनों को इस हफ्ते सलमान खान ने भी समझाया कि आप लोग बहुत फेक दिख रहे हो जिसके बाद दोनों ने थोड़ी दूरी रखने की कोशिश की लेकिन फिर वही दोनों एक दूसरे के पास बात करने चले आते है। लेकिन अब दोनों के बीच फिर एक लड़ाई देखने को मिली। चलिए बात करते हैं उसके बारे में-

टीना-शालीन के बीच फिर छिड़ी जंग

बिग बॉस के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें टीना और शालीन एक दूसरे से भिड़ते दिख रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि टीना किचन में हैं वहां शालीन उनसे कहते है कि आप दोगले हो आपके पास एक लड़का खत्म होता है तो आप दूसरे लड़के के पास जाकर चिपकने लग जाते हो। जिस पर टीना को गुस्सा आ जाता है और वह कहते है कि जुबान संभाल कर बात करो, वरना मैं थप्पड़ मार दूंगी तुम्हारे। जिस पर शालीन कहते है अरे इसकी सच्चाई दिखाना चाहता हूं, फिर टीना कहती है मेरे पर लांछन लगा रहा है।

टीना को जाना हैं शो से बाहर

टीना आगे कहती है अरे तूने तो अपनी बीवी की गरिमा को बरकरार नहीं रखा, गंदे आदमी। टीना के यह बोलते वक्त प्रियंका चहर चौधरी टीना को रोकने की कोशिश कर रही थी। टीना, प्रियंका से यह भी कहती है कि उन्हें शो से बाहर जाना है। अब तो आज के एपिसोड को देख के ही पता चलेगा की आखिर इन दोनों की लड़ाई आगे क्या मोड़ लेगी।