newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FREE में देखें अक्षरा सिंह की पहली फिल्म “एक वादा प्राण जाई पर वचन ना जाई”, धमाकेदार हैं फिल्म

Akshara Singh’s first movie “Ek Vaada Pran Jaai Par Vachan Na Jaai: अक्षरा सिंह की पहली फिल्म का नाम है-एक वादा प्राण जाई पर वचन ना जाई..। इस फिल्म में एक्ट्रेस रवि किशन के साथ दिखीं थी। फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में भरपूर एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल अक्षरा सिंह हैं। उनके गानों से लेकर फिल्में तक सिनेमाघरों से लेकर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इस मुकाम को हासिल करने के लिए अक्षरा सिंह ने बहुत मेहनत की है। एक्ट्रेस ने फिल्मों की शुरुआत साल 2011 से की थी और आज तक पीछे मुड़ कर नहीं देखा। एक्ट्रेस की पहली फिल्म काफी धमाकेदार रही थी और आज तक सोशल मीडिया पर पसंद की जाती है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की पहली फिल्म कौन सी है और आप फिल्म को कहां देख सकते हैं।

 

2011 में की थी पहली फिल्म

अक्षरा सिंह की पहली फिल्म का नाम है-एक वादा प्राण जाई पर वचन ना जाई..। इस फिल्म में एक्ट्रेस रवि किशन के साथ दिखीं थी। फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में भरपूर एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा। फिल्म के गाने भी काफी रोमांटिक हैं, जिसमें हाथ की मेहंदी मांगे सिंदूर और तोहरे पर मनवा डोले शामिल है। उस वक्त फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला था और आज भी फिल्म यूट्यूब पर काफी पसंद की है। अगर आप अक्षरा सिंह के फैन है तो आपको एक्ट्रेस की पहली फिल्म तो जरूर देखनी चाहिए।

धमाकेदार है फिल्म

इस फिल्म को अब तक 2.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ कर लिखा- बेस्ट ग्रेट अक्षरा सिंह जी… बहुत अच्छा लग रहे हो इस फिल्म में। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हॉलीवुड की महान फिल्म ट्रॉय का भोजपुरी रीमेक, क्लाइमेक्स ट्विस्ट के साथ है..मजा आ गया। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ-साथ रवि किशन, राजीव दिनकर, महक, रुचिका, निज़ाम खान समेत कई शामिल हैं।

 

निरहुआ के साथ कर रही काम

काम की बात करें तो फिलहाल अक्षरा निरहुआ के साथ फिल्म 4 फेरे 7 वचन कर रही हैं। इस फिल्म का पहला पोस्ट रिलीज हो चुका है और जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी सामने आने वाला है।