newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“फौजी के मेहरारू होली हिम्मतवाली..”, OTT ऐप पर देखें खेसारी लाल यादव की देशभक्ति से रंगी फिल्म

Khesari Lal Yadav’s patriotic film rang de basanti on ott: खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती सिनेमाघरों में खूब पसंद की गई थी और अब फिल्म को ओटीटी ऐप स्टेज भोजपुरी पर रिलीज कर दिया गया है। इस ऐप पर आम्रपाली दुबे की फिल्म समाज में परिवर्तन में रिलीज हुई है

नई दिल्ली। भोजपुरी गानों और फिल्मों का बोलबाला देश के हर हिस्से में देखने को मिल रहा है। जहां बात ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की आ जाती है तो कोई भी दूर दूर तक मुकाबला करने के लिए नहीं है। एक्टर लगातार गानें रिलीज कर रहे हैं जो बहुत पसंद भी किए जा रहे हैं लेकिन अब खेसारी लाल यादव की फिल्म OTT ऐप पर रिलीज हो रही है जिसे आप कभी भी, कही भी देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri – STAGE (@bhojpuri.stage)


ओटीटी ऐप स्टेज भोजपुरी पर रिलीज हो गई फिल्म

खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती सिनेमाघरों में खूब पसंद की गई थी और अब फिल्म को ओटीटी ऐप स्टेज भोजपुरी पर रिलीज कर दिया गया है। इस ऐप पर आम्रपाली दुबे की फिल्म समाज में परिवर्तन में रिलीज हुई है जिसे फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव डबल रोल में हैं और फौजी का किरदार निभाया है। फिल्म में एक्टर के अपोजिट रति पांडे हैं और दोनों के बीच भयंकर केमिस्ट्री देखने को मिली है। अगर आपने ये फिल्म आपने नहीं देखी है तो आप स्टेज ऐप पर देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)


शानदार है फिल्म

फिल्म की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव, रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फ़िरोज़ खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, सोनू पांडे, ज्योति कलश समेत कई स्टार्स हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं, जबकि डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म यूट्यूब पर भी रिलीज हो चुकी है और फिल्म को आप ऐप और यूट्यूब दोनों पर देख सकते हैं।