
नई दिल्ली। फिल्म सेल्फी से नया गाना “कुड़िये नी तेरी” रिलीज़ किया जा चुका है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी का खूब प्रमोशन चल रहा है। हर तरफ उस फिल्म का हल्ला मचा हुआ है। रील्स पर रील्स ट्रेंड कराए जा रहे हैं। इसके अलावा वीडियो भी बनाए जा रहे हैं। हाल ही में सेल्फी फिल्म से मैं खिलाड़ी गाना रिलीज़ हुआ था। आपने अक्षय कुमार और सैफ अली खान अभिनयकृत “मैं खिलाडी तू अनाड़ी” गाना इससे पहले सुना होगा। इस बार उसी गाने को दोबारा से बनाया गया है और तमाम तरह के इन्फ्लुएंसर के द्वारा इस गाने की रील्स बनाकर इसे और फिल्म को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है। आज इस फिल्म का धमाकेदार गाना कुड़िये नी तेरी रिलीज़ हो गया है और यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
आपको बता दें कल इस गाने के टीज़र को लांच किया गया था और बताया गया था ये गाना एक धमाकेदार गाना होने वाला है। अक्षय कुमार और मृणाल ठाकुर की फोटोज भी शेयर की गई थीं। इसके अलावा इमरान हाश्मी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि जब कुड़िये नी तेरी बजेगा तो पूरा मोहल्ला हिलेगा। इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी कुड़िए नी तेरी गाने का एक फोटो शेयर करते हुए कहा था कि अपनी एनर्जी बचाकर रखें एक आइकोनिक वाइब आपका इंतज़ार कर रही है। अब फिल्म का गाना रिलीज़ हो चुका है।
इस गाने में आपको अक्षय कुमार के साथ मृणाल ठाकुर भी दिखती हैं। गाने को The ProPhec और Zahrah Khan ने आवाज़ दी है। और तनिष्क बागची ने इसे रीक्रिएट किया है। इसके अलावा गाने की लिरिक्स भी तनिष्क बागची और The ProPhec ने लिखा है।अक्षय कुमार का स्वैग अवतार गाने में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा मृणाल ठाकुर भी गाने में काफी हॉट लग रही हैं। गाने को स्लो बीट्स पर बनाया गया है। ये एक ऐसा गाना दिख रहा है जो लोगों की कार में आपको बजता दिखने वाला है और हो सकता है लोगों के घरों में भी आपको बजता दिखाई दे। हालांकि साउंड और म्यूसिक ज्यादा एनर्जेटिक नहीं है और बहुत ठंडा लगता है।
Match the vibe and groove with your tribe to #KudiyeeNiTeri
Full song OUT NOW!https://t.co/mVZ9wXXaVm #Selfiee in cinemas, on 24th Feb.— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 9, 2023
अगर बात करें तो वो भी खास आकर्षक नहीं लगती है। हां जिस तरह से अक्षय और मृणाल को प्रस्तुत किया गया है वो देखकर आपको गाना देखने का दिल करता है। हां ये कह सकते हैं कि दो कपल्स के बीच में वाइब सेट करने में जरूर कामयाब हो सकता है। लॉन्ग ड्राइव पर जाने वाले कपल्स के लिए ये एक ऐसा गाना हो सकता है जिसे आप लॉन्ग ड्राइव पर एन्जॉय कर सकते हैं। फ़िलहाल सेल्फी फिल्म के दो गाने “मैं खिलाड़ी” और “कुड़िये नी तेरी वाइब” रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ होगी।