नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स दर्शकों की पहली पसंद हैं। यहा एंटरटेनमेंट के लिए काफी कुछ है। नेटफ्लिक्स पर आपको अपने मनोरंजन के लिए सभी जोनर की फिल्में मिलेगी। जिसमें एक्शन, रोमांस, हॉरर और थ्रिलर मूवी शामिल हैं। आपके मनोरंजन के लिए नेटफ्लिक्स पर काफी कुछ है। नवंबर के महीने में नेटफ्लिक्स कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। जिन्हें देख आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं। ऐसे में आइये नजर डालते हैं कि साल 2021 की नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 शानदार वेब सीरीज-
मनी हाइस्ट
मनी हाइस्ट के पाचंवे सीजन का दूसरा पार्ट (Money Heist Season 5 Volume 2) नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर को रिलीज हुई थी। ये सीरीज नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज में से एक हैं। इसके पहले पार्ट्स भी काफी हिट हुए थे। ये सीजन भी सुपर हिट हो गया। वेब सीरीज की दुनिया में सबसे पहला नाम इसी सीरीज का है। स्पेन की इस सीरीज ने दुनिया को एक शानदार शो दिया। जिसमें एक्शन, इमोशन, रोमांस और टेक्नोलॉजी का शानदार तालमेल है। मनी हाइस्ट के पाचंवे सीजन को Colmenar ने डायरेक्ट किया है।
नेवर हैव आई एवर
नए जमाने की इस कॉमेडी भारतीय-अमेरिकी टीनएजर देवी, हाई स्कूल का सामना करती रहती हैं। इसके अलावा इसमें एक नए रोमांटिक रिश्तों को भी उसके दोस्त और परिवार के लोग उसकी भावनाएं आसान नहीं रहने देती।
रेड नोटिस
रेड नोटिस 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसमें गैल गैडोट, रयान रेनॉल्ड्स और ड्वेन द रॉक जॉनसन हैं। रेड नोटिस एक एक्शन फिल्म है, जिसका फैंस को काफी इंतजार था। काफी समय से दर्शकों में इस फिल्म का बज बना हुआ था।
स्क्विड गेम
विश्वभर में फेमस सीरीज स्क्विड गेम एक रहस्यमय खेल की कहानी है। जो उन लोगों तक लेकर जाता है जिन्हें पैसे की सख्त जरूरत होती है। ऐसे में 456 कंटेस्टेंट एक सीक्रेट लोकेशन पर बंद हो जाते हैं जहां वो 45.6 बिलियन जीतने के लिए गेम खेलते हैं। हर गेम बच्चों का पारंपरिक कोरियाई गेम है।
मिसफिट द सीरीज हुई रिलीज
16 अक्टूबर को ‘मिसफिट’ रिलीज हुई। ये एक म्यूजिकल सीरीज है। जिसमें Hoogland Squaland musical high school की कहानी दिखाई जाएगी। इस सीरीज में दिखाया गया है कि बच्चे अपने म्यूजिक के सपने को पूरा करने आए हैं। इसी के इर्द-गिर्द ये कहानी घूमती है।