नई दिल्ली। तमिल फिल्म तिरुचित्रंबलम (Thiruchitrambalam) 2022 में रिलीज़ हुई एक रोमांटिक -कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन आर जवाहर ने किया है। इस फिल्म में दक्षिण भाषा फिल्मों के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने काम किया है। इसके अलावा नित्या मेनन (Nithya Menon), प्रकाश राज (Prakash Raj) और अन्य कलाकारों ने भी इस फिल्म में काम किया है। इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक दोनों ही तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फिल्म को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में 18 अगस्त को रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म क्योंकि ज्यादातर लोगों की पसंदीदा फिल्म रही है इसलिए अब लोग इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में भी जानना चाह रहे हैं। यहां हम आपको इस फिल्म की ओटीटी (Thiruchitrambalam Ott Release Date) रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।
तमिल सुपरस्टार धनुष की इस फिल्म में फॅमिली ड्रामा देखने को मिलता है। जिसमें बहुत ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए वो लोग जो धनुष को सिर्फ एक एक्शन हीरो के तौर पर ही फिल्म को देखना चाहते हैं उन्हें ये फिल्म ज्यादा पसंद आने वाली नहीं है। लेकिन वो लोग जिन्हें एक अच्छा फॅमिली ड्रामा देखना पसंद है जिन्हें कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है। उन्हें ये फिल्म जरूर पसंद आने वाली है। इस फिल्म में धनुष और नित्या मेनन की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। दोनों ही स्क्रीन पर आकर्षक लग रहे हैं।
इस फिल्म में आपको धनुष का रोमांस भी देखने को मिलता है। धनुष का रोमांस वाला एंगल फिल्म में थोड़ा कमजोर है। हालांकि उन्होंने जो आम आदमी का किरदार निभाया है वो फिल्म देखने पर आपको अपनी ओर खींच लेगा। ऐसा लगेगा कि ये आप में से ही किसी का किरदार है। धनुष की एक्टिंग किसलिए ख़ास बोली जाती है ये आप इस फिल्म से अंदाजा लगा सकते हैं। क्योंकि ये फिल्म इस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक गिनी जाती है इसलिए दर्शकों को भी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इसे किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं किया गया है। लेकिन आप इसे सन नेक्स्ट के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर भी इस फिल्म को जल्द लाने की संभावना है इसलिए हो सकता है बहुत जल्द आपको नेटफ्लिक्स पर भी ये फिल्म देखने को मिल जाए। फ़िलहाल 23 सितंबर को इसे रिलीज़ किया जा चुका है। अगर आप देखना चाहते हैं तो इसे सन नेक्स्ट के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।