Hotstar: साल खत्म होने से पहले देखें हॉटस्टार पर टॉप 5 शानदार सीरीज, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता

Hotstar: डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney plus hotstar) पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज हैं। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। साल खत्म होने वाला है ऐसे में अगर आपका ओटीटी पर कुछ शानदार सीरीज देखने का प्लान कर रहे हैं। तो हॉटस्टार पर नीचे बताई जा रही 5 बेस्ट सीरीज (top 5 Best Series) देख सकते हैं।

वर्षा खरखोदिया Written by: December 12, 2021 12:37 pm

नई दिल्ली। डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney plus hotstar) पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज हैं। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। साल खत्म होने वाला है ऐसे में अगर आपका ओटीटी पर कुछ शानदार सीरीज देखने का प्लान कर रहे हैं। तो हॉटस्टार पर नीचे बताई जा रही 5 बेस्ट सीरीज (top 5 Best Series) देख सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस मंथ कही जानें का प्लान नहीं कर रहे हैं तो घर पर ही इन फिल्मों और शोज से अपना मनोरंजन करें। यहां हम बात करेंगे सुष्मिता सेन की आर्या, क्रिमिनल जस्टिस और स्पेशल ओप्स की।

disney+ hotstar

क्रिमिनल जस्टिस

‘क्रिमिनल जस्टिस’ डिज्नी हॉटस्टार की मशहूर सीरीज हैं। इसके दो पार्ट आ चुके हैं। पहले पार्ट में विक्रांत मैसी हैं, जो एक लड़की के घर जाते हैं और उसी रात उस लड़की का मर्डर हो जाता है। अब हत्या और रेप का आरोप विक्रांत यानी आदित्य पर आ जाता है और उसे पुलिस पकड़कर ले जाती है। इस सीरीज की खास बात ये है पंकज त्रिपाठी इसमें वकील बने हैं।

स्पेशल ओप्स

‘स्पेशल ओप्स’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फेमस सीरीज है। इसका दूसरा सीजन ‘स्पेशल ओप्स 1.5’ भी रिलीज हो चुका है। इसमें एक्टर केके मेनन लीड रोल में हैं। इस सीजीर में उनके अलावा करण टेकर, दिव्या दत्ता, विनय पाठक और सना खान भी अहम रोल में हैं। ये सीरीज एक इंटरनेशनल डाटा चोरी और हनी ट्रैपिंग गिरोह का पर्दाफाद करती है।

हॉस्टेजेस

हॉस्टेजेस सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। ये कहानी पॉलिटिक्स और क्राइम पर आधारित है। इस कहानी में रोनित रॉय, दिव्या दत्ता और डिनो मोरिया जैसे सितारें हैं। ये एक इजरायली सीरीज पर बेस्ड है।

आर्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘आर्या’ में काम किया। ये सीरीज सुपरहिट रही। इसके बाद इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया गया। ये भी सुपरहिट हुआ। इस सीरीज में देखा गया था कि आर्या परिवार संग हुए अपराध की वजह से पति को खो देती है और फिर अपने बच्चों के साथ देश छोड़कर जाना पड़ा।