नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक जूनियर महमूद का स्टेज 4 कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था। जूनियर महमूद ने रात करीब 2 बजे आखिरी सांस ली। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा दुख पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद जूनियर महमूद को जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे, बहू और एक पोते सहित अपना परिवार छोड़ गए हैं। उनका असली नाम नईम सैय्यद था, जिनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था। कुछ दिन पहले ही उनके पेट के कैंसर से जूझने की खबर मास्टर राजू ने साझा की थी। इसके बाद, कई सितारे समर्थन देने के लिए उनसे मिलने पहुंचे।
मास्टर राजू नियमित रूप से जूनियर महमूद के स्वास्थ्य की जाँच करते थे और अपने पोस्ट के माध्यम से दुनिया को उनकी बिगड़ती स्थिति के बारे में बताते थे। मास्टर राजू ने एक्टर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “जूनियर महमूद को पेट का कैंसर हो गया है. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।” बाद में जॉनी लीवर जूनियर महमूद की मदद के लिए आगे आये। इस चुनौतीपूर्ण समय में महमूद के करीबी दोस्त सलीम काजी भी उनके साथ खड़े हैं।
जूनियर महमूद स्टेज 4 के पेट के कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने प्रवास के दौरान, जूनियर महमूद ने बॉलीवुड सुपरस्टार जीतेंद्र से मिलने की अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त की। सचिन पिलगांवकर की मदद से ये आखिरी इच्छा पूरी हुई। जूनियर महमूद के निधन से कुछ दिन पहले ही जीतेंद्र उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
इस दौरान जूनियर महमूद की हालत देखकर जीतेंद्र काफी भावुक हो गए और उनसे बातचीत करते हुए उनके आंसू छलक पड़े। अस्पताल में जूनियर महमूद से मिलने पहुंचे जीतेंद्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीरों में जॉनी लीवर को जीतेंद्र के साथ जूनियर महमूद का हालचाल पूछते हुए कैद किया गया। इन तस्वीरों ने फैंस को भी काफी प्रभावित किया।