
नई दिल्ली। अब भारत में ओटीटी पर फिल्मों और बेव सीरीज की भरमार है। लोग इस समय ऐसा कंटेंट पसंद कर रहे हैं जो भारतीय आर्मी या आतंकवाद पर बेस्ड है। ऐसी वेब सीरीज जब भी रिलीज होती हैं तो वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती है। लोगों को ऐसी फिल्में अब पसंद आ रही हैं जिसमें सेना के जवान की कहानी हो या किसी भारतीय जासूस की कहानी हो, जो अपनी जान दांव पर लगाकर आतंकवाद से लड़ता हो। आजकल ऐसी वेब सीरीज दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं।
कुछ ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो देश भक्ति पर आधारित है साथ ही आतंकवाद पर प्रहार करती है। जिसे दर्शक काफी पसदं कर रहे हैं। साथ ही ये फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इतना ही नहीं इनकी रेटिंग भी हाई है।
द फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई बेव सीरीज में से एक हैं। इसके दो पार्ट आ गए हैं। दोनों ही सुपरहिट रहे हैं। अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई ये वेब सीरीज आतंकवाद के खिलाफ एक जंग पर आधारित है। जंग के साथ-साथ इस फिल्म में परिवार की भी उलझनों को दिखाया गया है। बाजपेयी ने इस सीरीज में श्रीकांत की भूमिका निभाई है। जो एक एक मिडिल क्लास हसबैंड होने के साथ-साथ एक शातिर जासूस भी होता है।
स्पेश ऑप्स
केके मेनन स्टारर स्पेश ऑप्स डिज्नी प्लस- हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इसमें आतंकियों के खिलाफ मुहिम को अंजाम दिया जाता है। इस बेव सीरीज को काफी पसंद किया गया था। इसमें दिखाया गया है कि कैसे मेनन अपनी टीम के साथ संसद पर हुए हमले की साजिश पर रचने वाले आतंकी का पर्दाफाश करते हैं साथ ही भारत के गुनहगारों को सजा देते हैं।
बार्ड ऑफ बल्ड
इमरान हाशमी स्टारर बेव सीरीज बार्ड ऑफ बल्ड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जो एक सीक्रेट एजेंट की कहानी पर आधारित है। इमरान हाशमी इसमें एजेंट का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक सीक्रेट मिशन के लिए तैनात किया गया है। सीरीज में इमरान के अलावा रजत कपूर भी हैं। इसमें इमरान अपनी जान पर खेलकर चुपचाप सरहद पार कर जाते हैं और अपने एजेंट्स को छुड़ा कर लाते हैं, जिन्हें आतंकवादियों ने बंदी बना रखा है। इसके अलावा इसमें इमोशनल एंगल भी डाला गया है जो इसे और खूबसूरत बनाती है।
क्रेकडाउन
क्रेकडाउन को वूट पर रिलीज किया गया है। जिसमें एंटी टैरेरिस्ट स्कवॉड का एक दल आतंकियों के ठिकाने को नष्ट करने निकलता है। इस स्कॉवड के सामने आ रही चुनौतियों की कहानी है क्रेकडाउन। जिसमें साकिब सलीम, श्रेया पिल्यगांवकर, राजेश तेलंग, वलूशा डिसूजा अहम रोल में हैं।
काठमांडू कनेक्शन
काठमांडू कनेक्शन सोनी लिव पर रिलीज हुई है। ये वेबसीरीज तीन अलग-अलग किरदारों की कहानी है। जो देश की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैं।