नई दिल्ली। आजकल ओटीटी का जलवा है। दर्शक सिनेमाघर फिल्म देखने के बजाय ओटीटी पर फिल्म और सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में इतने अधिक ओटीटी प्लेटफार्म आ गए हैं, जहां दर्शकों को फिल्म और सीरीज देखने की कमी नहीं रहती है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी हॉटस्टार इन सभी प्लेटफार्म पर तरह-तरह के शो और फिल्म रिलीज़ होते रहते हैं। वहीं कुछ ऐसे प्लेटफार्म भी हैं जहां पर कुछ बेहतरीन शो और फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं। हम यहां पर आपके लिए अहा ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाले कुछ ऐसे ही बेहतरीन शो और फिल्म के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए। इससे भी आप भी कुछ अलग तरह के कंटेंट का आनंद ले पाएंगे।
Sathi Gani Rendu Ekuralu
1 अप्रैल से आप इसे अहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं। ये वेब शो साती नाम के एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। साती, तेलंगाना के एक गांव का रहने वाला है। लेकिन उसके साथ एक ऐसी भयानक दुर्घटना हो जाती है जब उसकी जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती है। इसमें आपको गांव का जीवन और गांव के लोगों की कहानी देखने को मिलती है। साथ ही साथ कॉमेडी और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलता है। तो अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं तो इसे अहा ओटीटी पर जाकर देख सकते हैं।
Newsense
अहा ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली ये सीरीज भी बेहतरीन है। अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही इसे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। इस सीरीज में आपको कॉमेडी, लव, ड्रामा, और क्राइम सब कुछ देखने को मिलने वाला है। प्रेस क्लब में काम करने वाले स्ट्रिन्जर्स की कहानी के ऊपर से इस सीरीज में पर्दा उठाया है। सीरीज में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई है। सनसनीखेज खबर, मीडिया की प्रमाणिकता और रिश्वतखोरी जैसे मुद्दों पर सीरीज में बात की गई है।
Fight For My Way
ये एक कोरियन शो है जिसे तमिल भाषा में अहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। इसमें त्वेकांडो प्लेयर की कहानी को दिखाया गया है। इसे भी आप अहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।
Descendants of the Sun
ये एक और कोरियन ड्रामा शो है जिसे तुलुगु भाषा में रिलीज़ किया जा रहा है। इसे भी अहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं। ये एक ऐसी महिला की कहानी है जो कि अस्पताल में काम करती है। लेकिन उसका जीवन तब बदल जाता है जब उसके साथ काम करने वाला कप्तान देश की रक्षा करने के बारे में अधिक सोचता है।