नई दिल्ली। ओटीटी पर फिल्म देखने का हर कोई शौकीन है। ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्म देखने के लिए हर कोई आतुर रहता है। आज लगभग हर किसी युवा के पास ओटीटी का सब्सक्रिप्शन रहता ही है। ऐसे में चाहे नेटफ्लिक्स हो, अमेज़न प्रेम हो या फिर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, लोग इस ताक में रहते हैं कि कौन सी नई वेब सीरीज और फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हो रही है। जिसे वो सबसे पहले देखकर कीर्तिमान हासिल कर लें और अपने दोस्तों को बताएं कि उन्होंने सबसे पहले सीरीज और फिल्म देख ली हैं। ऐसे में लोग सबसे ज्यादा दीवाने होते हैं वेब सीरीज के। आजकल लोगों को वेब सीरीज बहुत पसंद आती है। वेब सीरीज पसंद आने के सबके अपने व्यक्तिगत कारण हो सकते हैं लेकिन एक कारण मुख्य है जो कि है कि वेब सीरीज एपिसोड वाइज़ होती है जिसे दर्शक घर पर बैठकर कभी भी देख सकते हैं। आप वेब सीरीज के दीवाने हैं तो चलिए यहां हम आपको कुछ वेब सीरीज बताते हैं जो आपकी आने वाली लिस्ट में शामिल होनी चाहिए।
स्लो हॉर्सेज सीजन 2 (Slow Horses Season 2)
इस थ्रिलर ड्रामा शो को आप 2 दिसंबर को एप्पल टीवी + के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। एप्पल टीवी ज्यादातर अच्छे शो लेकर आता है। स्लो होर्सेज़ का सीजन 1 दर्शकों को खूब पसंद आया था और अब इस सीरीज में दूसरा सीजन भी आ गया है। जैक्सन लम्ब एक बार फिर से दिखने वाले हैं लेकिन इस बार कहानी में नए जासूस और नए संकट भी देखने को मिलेंगे। ये एक ढंग की बनी हुई सीरीज है जिसे आप देखना बिल्कुल भी न भूलें। 6 एपिसोड की इस सीरीज को 2 दिसंबर को रिलीज़ कर दिया जाएगा।
Vadhandi: The Fable Of Velonie
एस जे सूर्या, नस्सर, और संजना जैसे साउथ इंडस्ट्री के अन्य कलाकार देखने को मिलेंगे। यह एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है जिसे अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा। 8 एपिसोड की ये सीरीज को 2 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। तमिल भाषा में बनी इस सीरीज को हिंदी,तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा। सीरीज का विषय एक हत्या और उसकी छानबीन पर आधारित है। अगर आप क्राइम और स्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज पसंद करते हैं तो 2 दिसंबर को अमेज़न प्राइम पर इसे देख सकते हैं।
कैट (CAT)
रणदीप हुड्डा काफी लम्बे अरसे बाद फिल्म और वेब सीरीज में दिखने वाले हैं। रणदीप हुड्डा के चाहने वाले और उनकी एक्टिंग को पसंद करने वाले लाखों हैं और अब रणदीप हुड्डा एक वेब सीरीज से दर्शकों के बीच रूबरू होने वाले हैं। कैट वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा एक जासूस का किरदार निभाएंगे। पंजाब जो हमेशा से विषयों में रहा है। पहले आतंक के बादलों से घिरा था और अब नशे के दुश्मन ने उसे परेशान किया हुआ है। राजनीति, क्राइम, एक्शन और बोल्ड सीन से भरी होगी ये सीरीज जिसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी और पंजाबी भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।
लिटिल अमेरिका सीजन 2 (Little America Season 2)
एप्पल टीवी पर रिलीज़ इस वेब सीरीज में भी 8 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं। जिसे 9 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इस वेब सीरीज 8 ऐसी कहानियां आपको देखने को मिलेंगी जो आपका दिल दहला देंगी। तो अगर आप भी एक ही वेब सीरीज में 8 कहानियां का मजा एक साथ लेना चाहते हैं तो इस सीरीज को जरूर देखें एप्पल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर।