newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: ‘देखने में भी अजीब, जैसे उबले हुए अंडे…’, स्टार किड्स पर कंगना रनौत ने निकाली भड़ास, साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात

Kangana Ranaut: कई बार तो कंगना अपनी ही इंडस्ट्री के दिग्गजों को लताड़ लगा चुकी हैं। नेपोटिज्म को लेकर भी कंगना कई बार अपने विचार जगजाहिर कर चुकी हैं। वहीं, अब एक बार फिर कंगना ने स्टार किड्स को निशाने पर लेते हुए हैरान कर देने वाले शब्द कहे हैं।

नई दिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रनौत को बॉलीवुड की पंगा क्वीन कहा जाता है। कंगना अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं जो कि बिना किसी हीरो के फिल्मों को ब्लॉक बस्टर बना देती हैं। दमदार एक्टिंग के चलते ही उन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि चार बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजी जा चुकी है। इतना ही नहीं कंगना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। कई बार तो कंगना अपनी ही इंडस्ट्री के दिग्गजों को लताड़ लगा चुकी हैं। नेपोटिज्म को लेकर भी कंगना कई बार अपने विचार जगजाहिर कर चुकी हैं। वहीं, अब एक बार फिर कंगना ने स्टार किड्स को निशाने पर लेते हुए हैरान कर देने वाले शब्द कहे हैं।

Kangana Ranaut:

स्टार किड्स को पसंद नहीं करते दर्शक

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बेबाकी के साथ अपनी बात रखते हुए कहा कि बीते कुछ समय में तेलुगु और कन्नड़ फिल्में ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 दोनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने भी हिंदी बेल्ट पर 100 करोड़ का बिजनेस किया। कंगना ने आगे कहा कि इन सभी फिल्मों के हिंदी वर्जन ने भी बॉलीवुड की फिल्मों को कमाई के मायने में काफी पीछे छोड़ दिया। बॉलीवुड के गिरते ग्राफ के पीछे की वजह को बताते हुए कंगना ने कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दर्शक स्टार किड्स को पसंद नहीं करते हैं लेकिन उन्हें ऐसी ही फिल्में देखने को दी जा रही है।

arjun rampal dhakad2

‘जनता से जुड़ना नहीं जानते’

वहीं, जब कंगना रनौत से ये सवाल किया गया कि ऐसी क्या चीज है जो कि बॉलीवुड की तुलना में साउथ फिल्म इंडस्ट्री को सफल बना रही है। तो कंगना ने जवाब देते हुए कहा, ‘जिस तरह से उन लोगों (साउथ फिल्म इंडस्ट्री) का अपने दर्शकों से जुड़ाव है, वही उन्हें कहीं ज्यादा सफल बनाता है। हमारे साथ क्या होता है कि उनके बच्चे पढ़ने विदेश चले जाते हैं, अंग्रेजी में बात करते हैं, सिर्फ हॉलीवुड फिल्में देखते हैं, कांटे-छुरी से खाना खाते हैं और अलग तरह से बात करते हैं, तो वो कैसे जनता से जुड़ेंगे।’

‘देखने में भी अजीब, उबले अंडे जैसे’- कंगना

इसके आगे स्टार किड्स के लिए अजीब और उबले अंडे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कंगना कहती हैं, ‘देखने में भी अजीब से ऐसे लगते हैं जैसे उबले हुए अंडे। उनका पूरा लुक बदल गया होता है और लोग उनसे कनेक्ट नहीं कर पाते।’ आगे अपने बयान पर सफाई देते हुए कंगना कहती हैं, ‘मेरे कहने का मतलब किसी को ट्रोल करना बिल्कुल भी नहीं है।’ कंगना ने आगे साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन का उदाहरण भी दिया और कहा ‘देखो पुष्पा कैसे दिखता है जिसे हम जानते हैं, हर मजदूर उससे जुड़ पा रहा है। आज के समय में हमारा कौन सा हीरो मजदूर की तरह दिख सकता है, वो नहीं कर सकते।’

dhakad

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों कंगना अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में काफी व्यस्त है। धाकड़ एक स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म 20 मई को रिलीज होनी है। रजनीश घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना के साथ एक्टर अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता देखने को मिलेंगे।