नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे की लेटेस्ट फिल्म घूँघट में घोटाला-3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई हैं और फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर गोते लगा रही हैं और लगानी भी चाहिए क्योंकि खुद आम्रपाली दुबे ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी शादी की बात की है,तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या खास कहा है।
View this post on Instagram
अंबानी से ज्यादा बड़ी शादी करना चाहती हैं आम्रपाली
आम्रपाली दुबे जल्द ही एक पॉडकास्ट में दिखने वाली हैं। उनका इंटरव्यू और कोई नहीं बल्कि उनकी खुद की बहन आंचल दुबे लेने वाली हैं।पोडकास्ट का छोटा सा हिस्सा एक्ट्रेस ने शेयर किया है,जिसमें उनकी बहन उनकी शादी को लेकर सवाल कर रही हैं तो आम्रपाली कहती हैं- मैं इस अंदाज में शादी करना चाहती है,जिसे पूरा संसार जाने, मतलब अनंत अंबानी जी के शादी के फंक्शन से एक-दो ज्यादा फंक्शन ही होंगे। इस पर आंचल कहती है कि- बता दो क्योंकि उसी तरीके का वेडिंग प्लानर करना होगा, फिर किडनी बेचनी पड़ेगी।लेकिन आम्रपाली कहती हैं कि 1 किडनी से काम नहीं चलेगा।
View this post on Instagram
झोली में एक साथ बहुत सारी फिल्में
ये सिर्फ इंटरव्यू का छोटा सा चंक है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा इंटरव्यू कितना मजेदार होने वाला है। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे मां भवानी, रोजा, और चीख में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस की फिल्म मां भवानी का पहला पोस्टर काफी शानदार है,जिसमें आम्रपाली मां काली की तरह गुस्से में दिख रही हैं। फिल्म का ट्रेलर 17 सितंबर को रिलीज होने वाला है। ट्रेलर को एंटर 10 रंगीला चैनल पर देख पाएंगे।कुल मिलाकर एक्ट्रेस कई फिल्मों की शूटिंग एक साथ कर रही हैं।