newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हॉट सॉन्ग करने पर क्या बोली काजल राघवानी, कहा- फिल्में में ये सब…

Kajal Raghwani New song: प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस ब्लू साड़ी में दिख रही हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं। फैंस भी काजल के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत ही खूबसूरत लग रही हो दीदी आप किसी की बुरी नजर न लगे थू थू थू

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी फिल्मों के लिए तो जानी ही जाती हैं लेकिन अब वो अपने हॉल गाने मिक्सर मशीन के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ये गाना कल ही रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। काजल बहुत कम ही गाने करती हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने दो बैक टू बैक गाने किए हैं, जो फैंस का दिल जीत रहे हैं। अब नए गाने को लेकर काजल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और बताया कि उन्होंने इतना हॉट गाना क्यों किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


गाना बनाकर खुश हैं काजल राघवानी

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शूट किया है जिसमें डायरेक्टर मंजुल ठाकुर और बाकी लोग दिख रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस से सवाल किया जाता है कि अपने रेगुलर काम से हटकर ऐसा गाना बना कर कैसा लगा। काजल पहले तो डायरेक्टर मंजुल ठाकुर को श्रेय देती हैं और फिर कहती है कि हमारी फिल्में पारिवारिक होती है और उन फिल्मों में ऐसे गाने करने का मौका नहीं मिलता है। इसलिए गानों को एलबम के जरिए शूट किया गया है। ये सब हमारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की वजह से हो पाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


ब्लू साड़ी में लगी प्यारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस ब्लू साड़ी में दिख रही हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं। फैंस भी काजल के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत ही खूबसूरत लग रही हो दीदी आप किसी की बुरी नजर न लगे थू थू थू। एक दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी आप बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही हो। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी हीरोइन में अगर किसी का नाम आएगा तो 1st में काजल रागवानी 2nd में अमरपाली जी हैं। काम की बात करें तो काजल राघवानी बड़की दीदी-2 की शूटिंग कर रही हैं।