नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर परिणय सूत्र बंधी, तो सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गुलजार हो गया। सभी ने अभिनेत्री को उनके वैवाहिक जीवन की असीम शुभकामनाएं दीं, तो कुछ लोगों ने तंज भी कसा। खैर, अभिनेत्री इन सभी बातों की परवाह किए बगैर अपने वैवाहिक जीवन का आनंद उठा रही हैं। बता दें कि गत दिनों अभिनेत्री ने अपनी शादी के संदर्भ में ट्विटर और इंस्टा पर वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपने प्रेम प्रसंग को चलचित्रों के जरिए बयां किया था। अभिनेत्री द्वारा साझा किए गए वीडियोज खासा सुर्खियों में रहे। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को शादी की बधाई दी। उन्होंने स्वरा की शादी को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।
Three cheers for the #SpecialMarriageAct (despite notice period etc.) At least it exists & gives love a chance… The right to love, the right to choose your life partner, the right to marry, the right to agency these should not be a privilege.@FahadZirarAhmad
✨✨✨♥️♥️♥️ pic.twitter.com/4wORvgSKDR— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023
कंगना ने ट्वीट कर कहा कि ‘आप दोनों खुश दिख रहे हैं। ऐसे ही आप पर भगवान की कृपा बनी रहे। शादी हमेशा दिलों में होती है बाकी जो भी है वो सब फॉर्मेलिटी हैं।’ कंगना का ये ट्वीट आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया। बता दें कि अभी कंगना का यह ट्वीट अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों ही अभिनेत्रियों के बीच पूर्व में कई मुद्दों को लेकर मतभेद प्रकाश में आ चुके हैं। यही नहीं, कंगना ने तो एक मर्तबा स्वरा को बी ग्रेड फिल्मों का भी एक्ट्रेस बता दिया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था। आज भी कई मौकों पर दोनों ही अभिनेत्रियों के बीच जमकर विवाद होता है। बहरहाल, पुराने गिले-शिकवे भुलाकर जिस तरह से कंगना ने स्वरा को शादी की बधाई दी है, उसकी अभी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
You both look happy and blessed that’s God’s Grace … marriages happen in the hearts rest all are formalities … ♥️♥️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 17, 2023
आपको बता दें कि स्वरा ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहद अहमद से शादी रचाई है। फहद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमफिल की है और वर्तमान में राजनीति में सक्रिय हैं। साल 2022 में उन्होंने अबू आसिमी की मौजूदगी में सपा का दामन थामा था। पूर्व में कई आंदोलन में फहद अपनी अहम भूमिका में निभा चुके हैं। ध्यान रहे कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमफिल करने के बाद फहद ने TISS का रुख किया था, जहां उन्हें छात्रसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिसके जरिए उन्होंने अपनी लिए राजनीति के मार्ग तैयार किए थे। पूर्व में फहद सीएए और टीस में पढ़ने वाले छात्रों की फीस माफी को लेकर भी आंदोलन किया था। जिसकी उनकी अहम भूमिका थी।
सीएए आंदोलन के दौरान फहद और स्वरा के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। बाद में दोनों के बीच दोस्ती हुई और आगे चलकर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। हालांकि, दोनों की शादी को एक माह से भी ज्यादा हो चुका है, लेकिन स्वरा ने अब सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। ध्यान रहे कि दोनों ही राजनीतिक मोर्चे पर सक्रिय रहते हैं। अब ऐसे में राजनीतिक मोर्चे पर दोनों क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए।