नई दिल्ली। बॉलीवुड के सनी पाजी यानी एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। ऐसे में सनी देओल अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के लिए पहुंचे। इस दौरान सनी देओल ने अपनी फिल्म का तो प्रमोशन किया ही लेकिन दूसरे एक्टरों के बॉडी शेव को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया।
एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर काफी सारी बातें की। इस दौरान सनी ने बॉलीवुड को लेकर काफी सारी बातें की साथ ही उन एक्टरों के बारे में बात की जो की बॉडी शेव कराते हैं। सनी देओल ने कहा कि कुछ एक्टर ऐसे हैं जो कि बॉडी शेव कराकर ऐसा सोचते हैं कि वो स्टार बन चुके हैं लेकिन मुझे तो ऐसा करने में काफी शर्म आती है। शेव करके ऐसा लगता है कि जैसे हम लड़के नहीं हैं बल्कि लड़की बन गए हैं।
सनी देओल ने अपने इंटरव्यू के दौरान ये भी खुलासा किया कि लाइफ में उन्होंने कभी सिक्स पैक बनाने के बारे में नहीं सोचा। सनी देओल का कहना है कि वो एक्टर है ना कि बॉडीबिल्डर जो कि सिक्स पैक एब्स बनाएंगे। हम इस फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग करने और करियर बनाने के लिए आए हैं न कि बॉडीबिल्डिंग के लिए।
आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 22 साल पहले रिलीज हुई थी। उस समय फिल्म काफी सुपर-डुपर हिट रही थी। अब 22 साल बाद इस फिल्म का पार्ट 2 रिलीज होने वाला है। फिल्मी 11 अगस्त को स्क्रीन पर रिलीज होगी। फिल्म में पहले पार्ट की तरह ही गदर 2 में सनी देओल अपने तारा सिंह के किरदार में और अमीषा पटेल अपने सकीना के किरदार में नजर आएंगी।