Connect with us

मनोरंजन

Uorfi Javed: ‘मेरी अंडरवियर में…’ BJP नेता पर हमला करते हुए ये क्या है गई उर्फी जावेद, जानकर आप भी हो जाएंगे शर्म से लाल

Uorfi Javed: खुद के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद से ही उर्फी भी लगातार चित्रा वाघ पर हमलावर है। शायरी का सहारा लेकर उर्फी जावेद बीते कुछ दिनों से चित्रा वाघ पर निशाना साध रही है। पहले ही उर्फी जावेद ट्विटर पर एक ट्वीट कर चित्रा वाघ को अपनी सासू बताया था। वहीं, अब उर्फी ने शायरी का तुक जोड़ने के लिए ऐसी बात कह दी है जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Published

Chitra Wagh Urfi Javed.

नई दिल्ली। उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया स्टार है जो ये बखूबी जानती है कि लोगों का ध्यान अपनी तरफ कैसे खींचना है। मेरी दुर्गा, बेपनाह और वेद भैया की दुल्हनिया जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर खासा चर्चा में रहती है। कांच, पत्थर, शीशे, चैन, घड़ी, रूमाल और भी कई चीजों को जोड़ कर बनाई गई ड्रेस पहनकर उर्फी अब तक नजर आ चुकी है। अपने इस अनोखे और रिवीलिंग ड्रेस को लेकर वो काफी ट्रोल भी होती हैं लेकिन उर्फी ऐसे को मुंह तोड़ जवाब देने से भी नहीं कतराती। कई मौकों पर उर्फी ने ट्रोलर्स की अच्छी खासी क्लास भी लगाई है।

इन दिनों उर्फी जावेद भारतीय जनता पार्टी की नेता चित्रा वाघ के साथ जारी तकरार को लेकर चर्चा में है। बता दें, चित्रा वाघ ने मुंबई पुलिस में उर्फी जावेद के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था। अपनी शिकायत में चित्रा वाघ ने आरोप लगाया था कि उर्फी मुंबई की सड़कों पर अश्लीलता फैला रही हैं इसलिए वो उसे सबक सिखाना चाहती हैं।


खुद के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद से ही उर्फी भी लगातार चित्रा वाघ पर हमलावर है। शायरी का सहारा लेकर उर्फी जावेद बीते कुछ दिनों से चित्रा वाघ पर निशाना साध रही है। पहले ही उर्फी जावेद ट्विटर पर एक ट्वीट कर चित्रा वाघ को अपनी सासू बताया था। वहीं, अब उर्फी ने शायरी का तुक जोड़ने के लिए ऐसी बात कह दी है जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे।


इस बार उर्फी जावेद ने चित्रा वाघ पर हमला करते हुए लिखा, ‘उर्फी की अंडरवियर में छेद है, चित्रा ताई ग्रेट है’। अब उर्फी की ये इंस्टा स्टोरी काफी चर्चा में है। लोग इसे देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ट्रोलर्स उर्फी का दिमागी संतुलन खराब होने की बात कर रहे हैं। तो वहीं, उनके फैंस ये कह रहे हैं कि उर्फी का यही अंदाज उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement