
नई दिल्ली। महज 25 वर्षीय अदाकारा जब जुहू स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई, तो पूरे देश में सनसनी मच गई। सभी के जेहन में मुख्तलिफ सवाल आने लगे कि आखिर ये सब हो कैसे गया? आखिर कैसे बॉलीवुड की उभरती अदाकारा ने इतनी कम उम्र में खुद को मौत के मुंह में धकेल लिया, लेकिन जरा ठहरिए…!! अभिनेत्री ने खुद को मौत के मुंह में धकेला था या धकेली गई थी?
यह सवाल पिछले 10 सालों तक पूरे देश में चर्चा का विषय बनी रही और आज आखिर इस सवाल को लेकर सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। उम्मीद है कि हमारी इस छोटी-सी भूमिका को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि हम किस अभिनेत्री की बात करने जा रहे हैं? जी बिल्कुल… हम बात कर रहे हैं दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की।
तारीख थी 3 जून… साल था 2013…..जगह जुहू स्थित फ्लैट….जहां अभिनेत्री जिया खान मृत पाईं गईं….महज 25 वर्षीय किसी अदाकारा का संदिग्ध अवस्था में मृत पाया जाना, यकीनन तफ्तीश का विषय तो बनता ही है, जब अभिनेत्री अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी। तब वो बॉलीवुड में सफलता की सीढ़िया चढ़ रही थीं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘निशब्द’ से जिया खान ने अपने फिल्मी करियर का पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने ‘गजनी’, ‘हाउसफुल’ सहित कई अन्य फिल्मों में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा, लेकिन इसके बाद जैसे ही अभिनेत्री का शव फ्लैट में मिला, तो पूरे देश में एकाएक लोगों के जेहन में बेशुमार सवाल आने लगे कि आखिर ये सब कैसे हुआ….? ध्यान दीजिए….जिया खान का शव फ्लैट में मिला था….ऐसे दो ही सवाल उठे कि अभिनेत्री की हत्या हुई या आत्महत्या….? यकीनन….प्रथमदृष्टया इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं था। मामले की जांच अनिवार्य थी। लेकिन, अभिनेत्री के फ्लैट में मिले सुसाइड नोट ने एक बार फिर से पूरे देश में खलबली मचा दी…?
आखिर सुसाइड में नोट में अभिनेत्री ऐसा क्या था..?
दरअसल, अभिनेत्री ने अपने सुसाइड नोट में एक नाम का जिक्र किया था और अपनी मौत का जिम्मेदार उसी का नाम को ठहराया था और वो नाम कोई और नहीं, बल्कि सूरज पंचोली, जो कि आदित्य पंचोली के बेटे हैं, का था। सुसाइड नोट में हुए इस सनसनीखेज खुलासे के बाद सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में सूरज को जमानत दे दी गई। इसके बाद जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। राबिया ने सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही राबिया ने सूरज पर जिया को गर्भपात कराने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया था। दरअसल, बताया जाता है कि जिया खान और सूरज पंचोली दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन कथित तौर पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद उनका रिश्ता टूट गया।
इस बीच अभिनेत्री ने अपने सुसाइड नोट में भी सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए थे। अभिनेत्री ने लेटर में बखूबी अपना दर्द बयां किया था, जो कि किसी की भी आंखें नम कर सकती हैं। इसके बाद जिया की मां ने भी सूरज पर कई गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद सूरज के पिता आदित्य पंचोली ने राबिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया, लेकिन राबिया रूकीं नहीं। उन्होंने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने का मन बना लिया। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की। कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी। इतना ही नहीं, इसके बाद राबिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपने बेटी को न्याय दिलाने के लिए मामले की निष्पक्ष जांच की भी गुहार लगाई थी।
वहीं, 2015 के मई माह सूरज पंचोली के घर पर सीबीआई ने छापा मारा और उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया। इसके बाद दिसंबर माह में पंचोली के खिलाफ जांच एजेंसी ने कोर्ट में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था। इसके बाद साल 2016 में सीबीआई ने जिया खान की मौत फांसी से होने की पुष्टि कर दी, जिसके बाद राजिया खान ने ब्रिटिश फोरेंसिक एक्सपर्ट जेसन पायने जेम्स को हायर किया, जिन्होंने आरोप लगाया कि मौत के लिए बाकायदा साजिश रची गई थी। जेसन पायने जेम्स ने जिया की मौत के बाद ली गई तस्वीरों, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात कही थी। वहीं सूरज पंचोली ने जेम्स के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
इसके बाद 2017 में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, ताकि सच्चाई सामने आ सकें। वहीं सूरज पंचोली खुद को निर्दोष बताते रहे। उधर आज इस पूरे मामले में कोर्ट का फैसला आया है, जिसमें सूरज पंचोली को सूबतों के अभाव में बरी कर दिया गया। जिसके सूरज पंचोली ने अपनी इंस्टा पर स्टोरी डालते हुए कहा कि सत्य की हमेशा ही जीत होती है। वहीं दिवंगत अभिनेत्री की मां राजिया ने फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत जाने का ऐलान किया है… उधर, सूरज पंचोली की मां आज अदालत में भावुक भी नजर आई। वहीं, 10 साल तक कानूनी जंग लड़ने के बाद सूरज पंचोली को आखिरकार सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया… लेकिन अभी उनकी मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हो जाती है और सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि जिया खान की मां सूरज पंचोली के खिलाफ क्या कुछ कदम उठाती हैं?