
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को किसी परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के दम पर भोजपुरी से लेकर टीवी सिनेमा तक में अपना नाम कमाया है। उन्होंने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन आज भोजपुरी में एक्ट्रेस बड़ा चेहरा बन चुकी हैं। एक्ट्रेस फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और फिलहाल वो सास बहू यमराज नाम की फिल्म कर रही हैं लेकिन पापी पेट के लिए एक्ट्रेस को शूटिंग के साथ- साथ खुद के लिए खाना भी बनाना पड़ रहा है। एक्ट्रेस ने सेट से ही कुकिंग वीडियो शेयर की है। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली ने क्या बनाया है।
View this post on Instagram
आम्रपाली दुबे फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और फिलहाल वो सास बहू यमराज की शूटिंग कर रही हैं लेकिन शूटिंग सेट पर एक्ट्रेस को अपने लिए खाने का इंतजाम भी करना पड़ रहा है। वीडियो में आम्रपाली वैनिटी वैन में डोसा बना रही हैं। एक्ट्रेस की हालत खाना बनाते हुए भी काफी मैसी दिख रखी है। उनके बालों में रोलर लगा है और उन्होंने ग्रीन फ्लावर प्रिंट की साड़ी भी पहनी है। एक्ट्रेस ने गाने पर डोसा-सांभर..चटनी चटनी..गाना लगा रखा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- वैनिटी वैन डायरी..।
View this post on Instagram
फैंस ने मांगा डोसा
फैंस भी एक्ट्रेस की कुकिंग वीडियो देखकर एक्साइटेड हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- दो मेरे लिए भी बना देना..प्लीज मैम..आपके हाथ से खाना चाहता हूं।एक दूसरे यूजर ने लिखा- हम भी खाएंगे खिलाओगे ना अपने हाथों से। एक अन्य ने लिखा- खाना बनाते हुए भी बहुत प्यारी लग रही हैं आप..किसी की नजर न लगे।काम की बात करें तो इससे पहले एक्ट्रेस रोजा, साइकिल वाली दीदी और सीआईडी बहू नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इन फिल्मों का रिलीज होना बाकी है अभी, जबकि आम्रपाली की मधुमति का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।