नई दिल्ली। बी टाउन के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर किसी भी फिल्म में अपने किरदार से जान डाल देते है। एक्टर कंगना की फिल्म इमरजेंसी में एक्स पीएम मनमोहन सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं, हालांकि अब एक्टर ने अपनी अगली फिल्म के साथ सोशल मीडिया पर घमासान मचा दिया है। नई फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ एक्टर ने फैंस को हैरान कर दिया है, साथ ही बड़ा सस्पेंस भी क्रिएट कर दिया है। बता दें कि ये एक्टर के करियर की 539वीं फिल्म होने वाली है, तो चलिए अनुपम खेर की नई फिल्म के बारे में जानते हैं।
शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर
अनुपम खेर ने अपने इंस्टा पर अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया है,जिसमें वो सांपों से बने सिंगहासन पर नजर आ रहे हैं। एक्टर ने सिर पर बाल नहीं हैं और वो हाथ में एक डंडा लेकर बैठे हैं, जो किसी जादुई झड़ी की तरह लग रहा है। पोस्टर के शेयर कर एक्टर ने लिखा- जरूरी घोषणा..ये मेरी 539वीं फिल्म है,जोकि किसी महान महाकाव्य या पौराणिक कथाओं पर आधारित नहीं है लेकिन ये एक फैंटेसी फिल्म है और आप इसके बारे में पहले से बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं। फिल्म की पूरी जानकारी मेकर्स 24 अगस्त को देंगे..। तब आप अनुमान लगाकर फिल्म के बारे में बता सकते हैं..जय हो।
View this post on Instagram
यूजर्स के आए मजेदार रिएक्शन
पोस्ट देखने के बाद यूजर्स भी पोस्टर को देखकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ यूजर्स को पोस्टर देखकर अमरीश पुरी तो किसी को शक्तिमान की याद आ गई। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मैं अनुमान लगा रहा हूं.. यह चंद्रकांता है और आप शिवदत्त भूमिका निभा रहे हैं सर। एक दूसरे यूजर ने लिखा- नागिन-7 वो भी कलर्स टीवी वाला। एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा- मोगेम्बो खुश हुआ…हाहहा..। हालांकि ज्यादा यूजर्स फिल्म को शक्तिमान और नागिन से कंपेयर कर रहे हैं।