नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की धाकड़ अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी का बोलबाला हमेशा सोशल मीडिया और यूट्यूब पर रहता है। एक्ट्रेस की फिल्में यूपी बिहार में बहुत पसंद की हैं लेकिन उससे ज्यादा एक्ट्रेस के फिटनेस के चर्चे ज्यादा रहते हैं। एक्ट्रेस 42 साल की उम्र में भी खुद का पूरा ध्यान रखती हैं और जिम भी जाती हैं लेकिन अब पहली बार रानी ने अपनी डाइट से चीट किया है और उस जगह पर जा पहुंची हैं जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था।
ताजा की बचपन की यादें
रानी ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है जिसमें वो डोसे की मेकिंग दिखा रही हैं। डोसे वाले भैया चुकुंदर और पनीर का डोसा बना रहे हैं और बहुत ही अच्छे तरीके से बना रही हैं। रानी ने वीडियो पर लिखा है- मुझे नहीं पता कि आखिरी बार डोसा कब खाया था लेकिन आज मम्मी के साथ वही बचपन वाली स्ट्रीट फूड पर आई हूं…काश दोबारा बचपन से जाने का मौका मिल पाता। एक्ट्रेस के कैप्शन से साफ है कि रानी अपने बचपन को बहुत मिस कर रही हैं। इसके बाद रानी ने अपने फेवरेट डोसे का मजा लिया है। वैसे रानी अपनी डाइट का बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं लेकिन पहली बार रानी ने बचपन की यादों को ताजा करने के लिए अपने मील को चिट किया है।
View this post on Instagram
शूटिंग में बिजी रानी
इसके अलावा भी रानी ने कई स्टोरी शेयर की है जिसमें वो सेट पर शूटिंग करती दिख रही हैं। एक वीडियो में रानी खाना बना रही हैं और डायरेक्टर उनका शॉट ले रहा है। रानी बहुत अच्छे तरीके से शॉट दे रही हैं। काम की बात करें तो रानी की एक नहीं कई फिल्में आ रही हैं। कल ही रानी की फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें रानी ब्यूटी पार्लर वाली बनी हैं।