newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

क्या होता है असली Feminism, रानी चटर्जी ने बताई परिभाषा

Rani Chatterjee gym video: रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिम में कसरत करती दिख रही हैं और उनकी मदद उनकी महिला ट्रेनर कर रही हैं। वीडियो में रानी और ट्रेनर के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिख रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। रानी जो भी करती हैं, वो सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक पर छा जाता है। एक्ट्रेस सिनेमा से लेकर टीवी तक पर कमाल मचा रही हैं। इन दिनों रानी अपने लेटेस्ट टीवी सीरियल जमुनिया के सेट पर दिख रही हैं और वहां से लगातार कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। हालांकि काम से समय निकालकर रानी अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखी रही हैं और अपनी महिला जिम ट्रेनर के साथ मेहनत कर रही हैं। रानी ने इसी के साथ ये भी बताया है कि असली  Feminism क्या होता है।


जिम में कसरत करती रानी चटर्जी

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिम में कसरत करती दिख रही हैं और उनकी मदद उनकी महिला ट्रेनर कर रही हैं। वीडियो में रानी और ट्रेनर के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिख रही हैं। वीडियो को पोस्ट कर रानी ने लिखा-क्या आप जानते हैं कि नारीवादी क्या है? जब एक महिला दूसरी महिला का समर्थन करती है तो फिटनेस क्वीन के साथ रानी…. डैमम.. मुझे उसके जैसा शरीर चाहिए। रानी का गोल है कि वो अपने ट्रेनर के जैसी बॉडी बनाना चाहती हैं।


फैंस ने की तारीफ

फैंस को भी रानी का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- आप जिम में वजन उठा रहे हैं और आपकी सुंदरता ने मेरा दिल और मूड अच्छा कर दिया है…। एक दूसरे ने लिखा- मैम आप बहुत मस्त है…और ऐसे ही हंसती-मुस्कुराती रहिए। एक अन्य ने लिखा- गजब काम के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। काम की बात जाए तो रानी चटर्जी की फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर और मायके की टिकट कटा दी पिया टीवी पर रिलीज होने वाली है। हालांकि अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।