
नई दिल्ली। 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में जन्मी तब्बू को कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली है। 51 साल की तब्बू की खूबसूरती के सामने अभी भी कई एक्ट्रेसेस फेल है। तब्बू हसीन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कलाकार भी है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर जगह छाने वाली तब्बू अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रही है। अभिनेत्री के फैंस इनके बारे में हर चीज जानते है लेकिन एक ऐसी चीज है जो बहुत कम लोग जानते है वो ये है कि तब्बू का असली नाम तब्बू नहीं बल्कि कुछ और ही है। तो चलिए जानते है कि आखिरकार एक्ट्रेस का असली नाम क्या है?
View this post on Instagram
तब्बू का रियल नाम
तबस्सुम फातिमा हाशमी, जिन्हें हम तब्बू के रूप में जानते है। तब्बू एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। हिंदी सिनेमा में सबसे कुशल अभिनेत्रियों में से एक के रूप में एक्ट्रेस निखरी है। एक्ट्रेस अक्सर लीड रोल और स्वतंत्र सिनेमा दोनों में, काल्पनिक से लेकर साहित्यिक तक, महिलाओं की भूमिका निभाती है। तब्बू जब बहुत छोटी थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया जिसके बाद वह अपने नाना-नानी के साथ रहती थी और एक्ट्रेस का बचपन वहीं गुजरा है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की लव लाइफ
वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऐसा कहा जाता है कि तब्बू को साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से प्यार हुआ था। उस वक्त नागार्जुन शादी शुदा थे। ऐसा कहा जाता है कि दोनों की लव स्टोरी 15 साल तक चली थी लेकिन बाद में अभिनेत्री समझ गई थी कि दोनों के बीच कुछ नहीं हो सकता है और ना ही नागार्जुन उनसे शादी करेंगे जिसके बाद तब्बू ने साउथ एक्टर से रिश्ता तोड़ लिया और अब तक शादी नहीं की है। वहीं तब्बू के वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू अभी हाल ही में दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ दिखाई दी थी।