नई दिल्ली। आज से 20 साल पहले यानी कि अर्ली 2000 में आने वाले टीवी के पॉपुलर शो ”साराभाई वर्सेज साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai)” तो आपको याद ही होगा। इस सीरियल के कैरेक्टर्स फिर चाहे माया साराभाई हो या मोनिशा या फिर रोशेष, ये आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस सीरियल की पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि इन कलाकारों को लोग आज 20 साल बाद भी उनके असली नाम से ज्यादा ”साराभाई वर्सेज साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai)” के किरदारों के नाम से जानते हैं। अब ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस सीरियल में अपनी अनोखी कविताओं के लिए मशहूर रोशेष साराभाई (Roshesh Sarabhai) का कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ एक खास कनेक्शन है। चौंक गए न आप… जी हां तो आइए आपको बताते हैं रोशेष साराभाई और राहुल गांधी के इस कनेक्शन के बारे में।
दरअसल, अभिनेता राजेश कुमार (Rajesh Kumar) के द्वारा निभाया गया ”साराभाई वर्सेज साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai)” का किरदार रोशेष साराभाई (Roshesh Sarabhai) सीरियल में अपनी अनोखी कविताओं के लिए फेमस था लेकिन खास बात ये थी कि रोशेष की कविताएं सिर्फ उसकी मां माया को ही अच्छी लगती थी। इसका कारण ये था कि रोशेष की कविताएं काफी अटपटी होती थीं। मसलन रोशेष भाई अदना सी सब्जी गोभी तक को नहीं छोड़ते थे, उनपर भी प्रेम रस की कविताएं लिख डालते थे। अब आप समझ गए होंगे कि हमने क्यों रोशेष की कविता को अनोखी कहा और क्यों उनकी कविताएं सिर्फ उनकी मां को ही अच्छी लगती थीं। अब जाहिर सी बात है कि मां तो मां होती हैं। उन्हें अपने बच्चों की कमियां नजर नहीं आती। मां का मन इतना निर्मल होता है कि उसे अपना बच्चा पीले शर्ट और हरी पैंट में भी दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान नजर आता है, फिर चाहे पूरी दुनिया उसके बेटे को जोकर समझे।
Riyal hai bhai 🗿 pic.twitter.com/Q4waHJmQ4w
— Ankit (@bhayankar_prani) January 25, 2024
अब कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का भी यही हाल है। उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को विपक्ष कितने ही ताने मार ले, कोई कुछ भी कहे, लेकिन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) हर हाल में राहुल (Rahul Gandhi) के साथ खड़ी नजर आती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर ”साराभाई वर्सेज साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai)” का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में AI के कमाल से सीरियल के चेहरों को बदल दिया गया है। जिसमें माया के किरदार में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का चेहरा नजर आ रहा है जबकि उनके बगल में बैठे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कविता सुना रहे हैं जिसका शीर्षक है (मैं लुक्खा हूं) इस कविता को वहां मौजूद हर कोई नापसंद करता है सिवाय सोनिया गांधी के।
हालंकि, बता दें कि ”साराभाई वर्सेज साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai)” के ओरिजिनल एपिसोड में माया अपने बेटे रोशेष के लिए कवी सम्मेलन आयोजित करती है, जिसमें माया के बगल में बैठकर इस सम्मलेन के चीफ गेस्ट बनकर आये ”कच्चा केला” नाम के किरदार ने ”मैं लुक्खा हूं” नाम की ये कविता सुनाई थी।