
नई दिल्ली। बादशाह की गिनती बलीवुड के शानदार रैपर्स में होती है। इन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं और रैप किए है। बादशाह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे है। इनके हर एक रैप में लोग काफी झूमे है। बादशाह को कौन नहीं जानता है, छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई बादशाह के गानों में झूमा है। बादशाह का जन्म 19 नवंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था। बादशाह ने हिंदी, हरियाणवी और पंजाबी भाषाओं में गाना गाकर तहलका मचाया है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बादशाह का असली नाम बादशाह नहीं कुछ और है तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं रैपर का असली नाम-
View this post on Instagram
बादशाह का असली नाम
बादशाह एक जाने-माने रैपर है, बादशाह के नाम से मशहूर रैपर का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में यो यो हनी सिंह के साथ उनके हिप हॉप समूह माफिया मुंडेर में की थी। आदित्य ने अपना स्टेज नाम बादशाह रखा। रैपर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अपने इस बड़े से नाम को बदल कर कोई छोटा और कैची नाम रखना चाहते थे। उस वक्त शाहरुख खान की फिल्म बादशाह आई थी और रैपर शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन है। बस फिर क्या आदित्य ने अपना नाम बदलकर बादशाह रख लिया और आज इसी नाम से इनकी पहचान है।
View this post on Instagram
बादशाह का वर्कफ्रंट
बादशाह के वर्कफ्रंट की बाक करें तो इन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए है, जिसमें काला चश्मा, सनक गर्मी, लेट्स नाचो, पानी-पानी, बचपन का प्यार, जुगनू, अक्कड़-बक्कड़, अंख लड़ जावे जैसे शानदार गाने शामिल हैं। बादशाह ने सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था। इन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्मों में डेब्यू किया है। फिल्म का नाम खानदानी शफाखाना है।