
नई दिल्ली। पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है और उनके चाहने वालों की कमी भी नहीं है। अदाकारा ने बिग बॉस से लोगों के दिलों में जगह बनाई इससे पहले एक्ट्रेस पंजाब की एक मॉडल थी। शो में इनका मजाकिया अंदाज और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इनकी बॉडिंग देख हर कोई इनका फैन बन गया था। एक्ट्रेस आज अपना 28वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि यही शहनाज गिल जो काफी फनी नेचर की है उन्होंने एक बार सुसाइड जैसी चीजें भी करने की कोशिश की थी। जी हां इस बात का खुलासा खुद उनके पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। आइए जानते है पूरा मामला-
शहनाज गिल ने सुसाइड करने की कोशिश की
शहनाज गिल जो आज एक जाना-पहचाना नाम है एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें पंजाब में काम मिलना मुश्किल था। जिन्होंने बिग बॉस 13 का सीजन देखा होगा उन्हें पता ही होगा कि शहनाज गिल के अलावा हिमांशी खुराना भी शो में आई थी। इन दोनों के बीच दुश्मनी काफी ज्यादा चर्चा में रही थी । दरअसल, शहनाज गिल ने अपने एक लाइव में जाकर हिमांशी के गाने आई लाइक इट को घटिया बताया था जिसके बाद हिमांशी ने उन्हें पलट कर जवाब दिया था इसके बाद दोनों के बीच काफी तू-तू-मैं-मैं देखने को मिला था। शहनाज के पिता ने बताया था कि हिमांशी की बातों से परेशान होकर शहनाज ने सुसाइड होने की कोशिश तक की थी।
Agar apki Beti ne meri viah se suicide attempt kia to sry but app apni Beti ko ye bhi smjyaiye ki khud hi controversy kro fir khud disturb bhi ho jao . jab ki apki Beti Canada k interview me boli thi ki mujhe controversy ki vjaa se kaam mil raha hai .app soch smj kr interview do
— Himanshi khurana (@realhimanshi) January 18, 2020
हिंमांशी ने दिया जवाब
हालांकि, संतोख सिंह गिल जी के इस इंटरव्यू के बाद हिमांशी खुराना ने इसका भी जवाब दिया और कहा था कि अगर आपकी बेटी ने मेरी वजह से सुसाइट करने की कोशिश की तो उसके लिए सॉरी लेकिन आप अपनी बेटी को समझाइए कि पहले खुद कॉन्ट्रोवर्सी करो फिर खुद ही डिस्टर्ब भी हो जाओ। हालांकि. आपकी बेटी खुद कनाडा के इंटरव्यू में बोली थी कि मुझे कॉन्ट्रोवर्सी के कारण ही काम मिल रहा है। इसलिए अंकल आप सोच समझकर इंटरव्यू दो।
Team #KisiKaBhaiKisiKiJaan wishes the beautiful Shehnaaz Gill a very happy birthday❤️@ishehnaaz_gill pic.twitter.com/TskjbXx6Y6
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) January 27, 2023
Thank you everyone for the love! This is once again a speechless and a very emotional moment for me! #OnlyLove ❤️?❤️ pic.twitter.com/Dqw1dYuSLf
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) January 26, 2023
Yashraj’s ig story ?
She is such a cutie goofball yaar , nonna baby ?#HBDShehnaazGill #ShehnaazGill pic.twitter.com/ctbaA6NVdh
— ?? ? ???????? ??? (@__ms020__) January 27, 2023
Happy Birthday to the talented Shehnaaz Gill! ?
Wishing you the best is a #Habit of ours! #Saregama #SaregamaMusic #ShehnaazGill #Sidnaaz #Habit #Shehnaaz #BollywoodBirthdays pic.twitter.com/CpmJdr1LUK
— Saregama (@saregamaglobal) January 27, 2023
Happy Birthday To Our Co Fan Girl @ishehnaaz_gill Garu ❤
All The For Upcoming Projects ?
From Icon StAAr @alluarjun Fans ❤#HBDShehnaazGill #ShehnaazGill pic.twitter.com/CKscpFiJqs— TelanganaAlluArjunFC™ (@TelanganaAAFc) January 27, 2023