
नई दिल्ली। बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एंड गॉर्जियस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के लाखों चाहने वाले हैं। कैटरीना अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले साल एक्ट्रेस ने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल से शादी रचाई थी। इन दोनों की शादी ने भी कई दिनों तक इंटरनेट का पारा हाई रखा था और काफी सुर्खियां बटोरी थी। कैटरीना की फोटो हो या वीडियो उनके फैंस के लिए मानो दिवाली हो जाती है। एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियोज अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इसी क्रम में इन दिनों कैट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से जुड़ा एक पुराना किस्सा भी आजकल खूब चार्चा में है।
दरअसल, ये वाक्या कैटरिना की पहली फ़िल्म बूम से रिलेटेड है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कैट ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म बूम से की थी। इस फिल्म में कैटरीना ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे जिस कारण यह फिल्म उस समय काफी लाइम लाइट में रही थी।
जब शर्मा गए मिस्टर बच्चन…
बूम में अभिनेत्री कैटरीना कैफ का गुलशन ग्रोवर के साथ एक किसिंग सीन फिल्माया गया था। इस सीन के लिए दोनों ही एक्टर्स ने काफी प्रैक्टिस की थी। उसी प्रैक्टिस करने के क्रम में अमिताभ बच्चन अचानक से कमरे में आ गए और दोनों को किस करते देख लिया था। ये देखकर मिस्टर बच्चन शर्मा गए थे। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इस एक सीन को फिल्माने में 2 घंटे लग गए थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने दोनों ही एक्टर्स को काफी चीयर और सपोर्ट भी किया था। 2003 में आई इस फिल्म का निर्देशन कैजाद उस्ताद ने किया था। वहीं इस सीन की शूटिंग दुबई के एक होटल बुर्ज अरब में हुई थी।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही ‘अंधाधुन’ फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इस फ़िल्म में कैटरीना के ऑपोजिट में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति हैं। ये फिल्म 90 मिनट की एक शॉर्ट मूवी से प्रेरित बताई जा रही है।