Connect with us

मनोरंजन

Orhan Awatramani: क्या काम करते हैं बी-टाउन की पार्टी में जाह्नवी-न्यासा के साथ दिखने वाले ओरी, खुद सच से हटाया पर्दा

Orhan Awatramani: ओरी का नाम जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ा जा चुका है, हालांकि खबरों पर किसी की भी तरफ से कोई रिएक्ट नहीं आया था। हाल ही में ओरी ने मीडिया को इंटरव्यू दिया और अपने काम के बारे में खुलकर बात की।

Published

नई दिल्ली। ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी..ये नाम बीते महीनों से सोशल मीडिया पर छाया रहा है। ओरी को अजय देवगन की बेटी न्यासा, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ पार्टी में देखा गया है। ओरी को बॉलीवुड की लगभग हर पार्टी में देखा जाता है। इतना ही नहीं सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स की पार्टी में ही नहीं बल्कि ओरी को अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में भी देखा गया है। ओरी को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल है। ओरी की वीडियो आने के बाद यूजर्स तंज कसते हैं कि वो हर पार्टी में कैसे पहुंच जाते हैं, आखिर वो काम क्या करते हैं। अब खुद ओरी ने इस सारे सवालों का जवाब दिया है।

मल्टी टैलेंटेड है ओरी !

ओरी का नाम जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ा जा चुका है, हालांकि खबरों पर किसी की भी तरफ से कोई रिएक्ट नहीं आया था। हाल ही में ओरी ने मीडिया को इंटरव्यू दिया और अपने काम के बारे में खुलकर बात की। काम के सवाल पर ओरी ने कहा कि लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ खाता हूं, सोता हूं, और पार्टी में पहुंच जाता हूं लेकिन मैं जिम भी जाता हूं, वेकेशन पर भी जाता हूं और मालिश भी कराता हूं…क्योंकि फिलहाल मैं खुद पर काम कर रहा हूं। प्रोफेशनल काम को लेकर ओरी ने बताया कि वो एक काम नहीं करते हैं, बहुत सारे काम करते है और बॉलीवुड से उन्हें ऑफर भी आते हैं। उन्होंने बताया कि वो सिंगर, फैशन डिजाइनर, फैशन स्टाइलिस्ट, राइटर और फुटबॉल खिलाड़ी भी हूं, लेकिन मेरी हिंदी कमजोर है जिसकी वजह से मैं बॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स नहीं कर पाता हूं।

पद्मावत को समझने में लगे थे 30 दिन

एक किस्से का जिक्र करते हुए ओरी ने बताया कि एक टाइम मैंने अपने दोस्तों के साथ फिल्म पद्मावत देखने का प्लान किया और फिल्म को खत्म करने और उसे समझने के लिए मुझे 30 दिन लगे। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में बहुत कठिन हिंदी के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जिससे फिल्म में क्या हो रहा है,मुझे समझ नहीं आ रहा था। हालांकि फिल्म को समझने के बाद मैंने उसे 30 बार देखा..। वाकई फिल्म लाजवाब थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement