नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जल्द ही कृति सेनन (Kriti Senon) के साथ फ़िल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” में नज़र आने वाले हैं। ये फ़िल्म वेलेंटाइन डे के मौक़े पर 9 फ़रवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फ़िल्म को लेकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Senon) इनदिनों लगातार प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में अपने हेक्टिक प्रमोशनल शेड्यूल से थक चुके शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अब अपने पेट को खुश करने वाले अपने मनपसंद खानों का मेन्यू शेयर किया है और प्रमोशन के बाद इन खानों पर टूट पड़ने की इच्छा भी ज़ाहिर की है। तो चलिए बताते हैं कि आख़िर क्या है बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ का फ़ेवरेट इंडियन फ़ूड?
View this post on Instagram
जैसा कि आप जानते हैं शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं और पंजाबी खाने-पीने के कितने शौक़ीन होते हैं ये किसी से छिपा नहीं हैं। ऐसे में अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने भी इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रमोशन से ब्रेक लेकर वो क्या खाना चाहते हैं?
View this post on Instagram
दरअसल, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इस रील में बताया कि अपनी फ़िल्म की प्रमोशन के बाद दाल मखनी, पनीर खुरचन और गार्लिक नान खाएंगे। इसके बाद शाहिद (Shahid Kapoor) आइसक्रीम के साथ गुलाब जामुन और रेड़ी से कसाटा आइसक्रीम खाने की फ़रमाइश करते हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) यहीं नहीं रुकते और कहते हैं कि रात को टीवी देखते-देखते चिप्स के पैकेट ख़ाली करेंगे।
View this post on Instagram
ख़ैर अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ये सब खा पाते हैं या नहीं ये तो शाहिद ही बता सकते हैं लेकिन अपने फ़ेवरेट एक्टर की फ़ेवरेट डिश के बारे में जानकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फ़ैन्स का दिन ज़रूर बन गया है।