नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आज फ़ाइनली अभीर, चारू और कियारा का लव ट्रायंगल सबके सामने आएगा जबकि आरके का राज भी अभीरा के सामने आ जाएगा। अब ये सब कैसे होगा! तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
अभीरा के सामने आया आरके का राज:
ये रिश्ता के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है हॉस्पिटल से जहां अभीरा आरके को उसकी मां के साथ देखेगी साथ में ये भी देखेगी कि आरके को दस साल से हर महीने एक मोटी रक़म हॉस्पिटल में देनी पड़ रही है और वो झट से समझ जाती है कि आरके पैसा-पैसा क्यों करता है। इसके बाद वो आरके को बताती है कि वो उसके साथ काम करने मो तैयार है। यहां आरके भी अभीरा को बताता है कि ये उसकी मां नहीं है इनका बेटा बरसों पहले बिछड़ गया था बस तब से आरके ही इन्हें अपनी मां मानता है और इनकी देखभाल करता है। अब यहां अभीरा और आरके को साथ में देखकर अरमान को जलन होती है।
अभीर – चारू का लव ट्रायंगल:
दूसरी तरफ़ आज कियारा पूरे परिवार को बताएगी कि वो अभीर से प्यार करती है और अभीर भी उससे प्यार करता है। ये सुनकर पोद्दार परिवार समेत चारू सभी शॉक्ड हैं। उधर अभीर भी अपने घरवालों को बताता है कि उसे प्यार हो गया है।अभीर लड़की का नाम बताने ही वाला होता है कि पूरा पोद्दार परिवार आ जाता है और अभीर पर सवालों की बारिश कर देता है। यहां अभीर कह देता है कि वो चारू से प्यार करता है और उसी से शादी करेगा। अब ये सुनकर पूरा परिवार जहां हैरान है वहीं चारू इमोशनल है। फुफासा अभीर से पूछते हैं तुम तो कियारा से प्यार करते हो? इस पर अभीर कहता है क्या मज़ाक़ है मैं सिर्फ़ चारू से प्यार करता हूं और कियारा उस लड़की की बहन है जिससे मैं प्यार करता हूं।
अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में अभीर और चारू के रिश्ते को लेकर अरमान और अभीरा एक बार फिर आमने- सामने होंगे।