newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhagyashree: जब होली पर अभिषेक और सैफ अली खान ने भाग्यश्री के साथ किया कुछ ऐसा, पति हिमालय हो गए थे नाराज

Bhagyashree: जहां एक तरफ कुछ सितारों को होली खेलने का काफी शौक है वहीं दूसरी तरफ कुछ सेलेब्रेट्री ऐसे है जो होली खेलने से दूर भागते है। उन्ही में से एक है अभिनेत्री भाग्यश्री लेकिन एक बार जब अमिताभ बच्चन के साथ भाग्यश्री ने होला खेली तो उनके पति उनसे नाराज हो गए थे।

नई दिल्ली। होली का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है। इस त्योहार को हर कोई धूमधाम से सेलीब्रेट करता है। इस त्योहार को सेलेब्रेट्रीज भी काफी मजे लेकर खेलते है। बी टाउन की आरके स्टूडियो की होली सबसे ज्यादा चर्चा में रहती थी हालांकि, अब इस पार्टी को नहीं किया जाता है लेकिन सिर्फ आरके स्टूडियो ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के घर की होली पार्टी भी काफी हाइलाइट में रहती थी। इनकी पार्टी में सभी सितारे शिरकत लेते थे। लेकिन जहां एक तरफ कुछ सितारों को होली खेलने का काफी शौक है वहीं दूसरी तरफ कुछ सेलेब्रेट्री ऐसे है जो होली खेलने से दूर भागते है। उन्ही में से एक है अभिनेत्री भाग्यश्री लेकिन एक बार जब अमिताभ बच्चन के साथ भाग्यश्री ने होला खेली तो उनके पति उनसे नाराज हो गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

भाग्यश्री के पति हुए नाराज

दरअसल, भाग्यश्री को होली खेलना पसंद नहीं है। वह जब भी होली आती है खुद को कमरे मे बंद कर लेती है और अपने पति हिमालय को बाहर जाने को कह देती है। लेकिन एक बार जब अमिताभ बच्चन के घर पर होली की पार्टी का आयोजन हुआ तब अभिनेत्री वहां गई और वह जैसे ही अभिनेत्री पहुंची तो अभिषेक बच्चन और सैफ अली खान ने उन्हें गोद में उठा कर पानी के टब में डुबो दिया। यह देख कर हिमालय उस वक्त भाग्यश्री से काफी गुस्सा हो गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

भाग्यश्री ने मांगी माफी

हिमालय को ऐसा लगा कि भाग्यश्री आज तक उनके साथ नहीं खेली और यहां आकर होली खेलने लगी। तब भाग्यश्री ने उन्हें कहा कि वह अगली बार उनके साथ भी खेलेंगी और उन्हें मनाया। हालांकि, इन सब के बाद हिमालय ने भाग्यश्री को माफ कर दिया था।